Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 09:20 AM (IST)

    Molestation In Meerut मेरठ में एक युवक ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर सफाईकर्मी महिला से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा। पुलिस से शिकायत की है।

    Hero Image
    मेरठ में दो माह की गर्भवती है महिला,पुलिस को दी है तहरीर।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। नौकरी लगवाने का झांसा देकर मेरठ में एक युवक ने सफाईकर्मी महिला से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा। इसी बीच महिला ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसके स्वजन ने शादी कराने का भरोसा दिया। दो माह की गर्भवती होने पर स्वजन ने शादी से इन्कार कर दिया और उसे बेइज्जत कर घर से निकाल दिया। महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    जानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सफाईकर्मी है। उसकी मुलाकात परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इटायरा निवासी युवक से हो गई। आरोपित युवक नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला को परतापुर स्थित एक दोस्त के घर ले गया। जहां उसने दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, उसी समय आरोपित के स्वजन ने महिला को शादी कराने की बात कहकर रोक दिया। इसी बीच महिला गर्भवती हो गई।

    बेइज्जत कर पिटाई

    गुरुवार को महिला शादी की बात करने आरोपित के घर गई तो उसके स्वजन ने बेइज्जत कर उसकी पिटाई कर दी और घर से भगा दिया। थाना स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर उसने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है। शिकायत सुन रहे एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।