Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलसी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 10:15 AM (IST)

    शिक्षक और स्नातक एमएलसी सीटों के चुनाव के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा।

    एमएलसी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

    मेरठ, जेएनएन। शिक्षक और स्नातक एमएलसी सीटों के चुनाव के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा। मेरठ जनपद में चुनाव की तैयारियों की रविवार सुबह रिटर्निंग अफसर कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने समीक्षा की।

    कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने रविवार सुबह कैंप कार्यालय पर डीएम के. बालाजी तथा तीनों एडीएम के साथ मेरठ में एमएलसी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मतगणना के लिए परतापुर स्थित कताई मिल में तैयारियां शुरू कराने का निर्देश दिया। आदेश का पालन करते हुए तत्काल वहां सफाई कार्य भी शुरू करा दिया गया। कमिश्नर ने मतदाता सूची में पात्रों के नाम शामिल करने तथा अन्य तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े पांच बजे एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मेरठ सीट के क्षेत्र में शामिल मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी नौ जनपदों के डीएम और एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। इस बैठक में एडीजी पुलिस मेरठ जोन भी मौजूद रहेंगे। ओमप्रकाश शर्मा व हेमसिंह पुंडीर आज करेंगे नामांकन

    उप्र विधान परिषद सदस्य की शिक्षक और स्नातक सीट के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। नामांकन पत्र जमा करने का पहले तीन दिन में खाता नहीं खुल सका था। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के चौथा दिन खाता खुलेगा, जिसमें वर्तमान दोनों एमएलसी के साथ सपा प्रत्याशी भी नामांकन पत्र जमा करेंगे।

    शिक्षक और स्नातक सीटों के लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 12 नवंबर तक चलेगी। शनिवार तक तीन दिन बीत चुके थे। 35 नामांकन पत्र जारी किए जा चुके थे, लेकिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं कराया था। आज सोमवार को वर्तमान दोनों एमएलसी शिक्षक सीट से ओमप्रकाश शर्मा उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तथा स्नातक सीट से संगठन के उपाध्यक्ष हेमसिंह पुंडीर गढ़ रोड स्थित डा. अंबेडकर इंटर कालेज से जुलूस के रूप में कमिश्नरी पहुंचकर नामांकन पत्र जमा करेंगे। वहीं, सपा के स्नातक सीट के प्रत्याशी शमशाद मलिक भी सोमवार को नामांकन जमा करेंगे।