मिशन एग्जामिनेशन: मुख्य तथ्य पहले.. गणना कार्य अंत में करें, एनसीईआरटी के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ठीक से करें रिवीजन
गणित विषय का डर अब परीक्षार्थियों में कम हो गया है। इस विषय में पूरे 100 अंक पाने वाले मेधावियों की लगातार बढ़ती संख्या देखकर तो यही लगता है। इस रोचक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। गणित विषय का डर अब परीक्षार्थियों में कम हो गया है। इस विषय में पूरे 100 अंक पाने वाले मेधावियों की लगातार बढ़ती संख्या देखकर तो यही लगता है। इस रोचक विषय के प्रति मन में डर होना भी नहीं चाहिए। बस जरूरत है तो सही व सटीक तैयारी की जो इस विषय के लिए सबसे पहली और अंतिम प्राथमिकता है।
पेपर हल करते समय छोटी सी गलती पूरी मेहनत खराब कर देती है। इसलिए बोर्ड परीक्षार्थियों को गणित की तैयारी और परीक्षा में एकाग्रचित्त रहना आवश्यक है। सीबीएसई 12वीं की गणित परीक्षा नौ मार्च को है।
छात्रों के पास तैयारी के लिए एक महीने से अधिक समय है। परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए सीबीएसई कक्षा 12वीं के गणित का मॉडल पेपर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
यहां देखें मॉडल पेपर-
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
परीक्षार्थियों की मदद के लिए जरूरी सुझाव दे रहे हैं सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीजीटी गणित राहुल यादव।
तथ्य व गणना हल करने में तय करें प्राथमिकता
पेपर हल करते समय पहले प्रश्न के मुख्य तथ्य को हल करें, गणना संबंधी कार्य प्रश्न के अंत में करें। यह प्रश्न की नियमितता एवं प्रवाह को बनाए रखने में मदद करता है। समय प्रबंधन का विशेष ख्याल रखते हुए प्रश्नों के लिए निर्धारित अंकों के अनुरूप ही निर्धारित समय में हल करने का प्रयास करें। समान अंक वाले प्रश्नों को एक साथ हल करना बेहतर होगा।
ध्यान से पढ़ें इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न
गणित का निरंतर अभ्यास तो जरूरी है ही लेकिन इसके साथ ही परीक्षार्थी अपने शिक्षकों की मदद से एनसीईआरटी किताब में महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची बना सकते हैं। अंतिम समय में रिवीजन करते समय इन्हीं प्रश्नों को हल करने से जल्द रिवीजन होगा। बोर्ड परीक्षा के पहले कम से कम पांच मॉडल पेपर निर्धारित तीन घंटे में जरूर हल करें। रीडिंग टाइम में ही इंटरनल चॉइस वाले प्रश्नों को ध्यान से पढ़ लें और जो प्रश्न बेहतर तैयार हों उन्हें हल करने के लिए चिन्हित करें।
डायग्राम से समझाएं उत्तर
परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर में जो विधि अपेक्षित की गई है उसी विधि का प्रयोग हल करते समय करें। जिनमें जरूरी हो उनमें डायग्राम जरूर बनाएं। एनसीईआरटी की किताबों से ही अभ्यास करें।
एनसीईआरटी के बाहर से पूछे गए प्रश्नों को बोर्ड आउट ऑफ सिलेबस मानता है, लेकिन यदि परीक्षार्थी उन प्रश्नों को हल करते हैं तो उन्हें पूरा नंबर मिलता है। सभी महत्वपूर्ण फार्मूलों के लिए नोटबुक तैयार करें और बार-बार अभ्यास करते रहें। परीक्षा में पूरा पेपर हल करने के बाद एक बार दोबारा जरूर देख लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।