Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: मेरठ के मवाना में पुल‍िस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, गिरफ्तार; दिल्ली से लूटी गई बाइक और तमंचा बरामद

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 12:18 PM (IST)

    एसओ फलावदा राजेश काम्बोज ने बताया कि मंगलवार रात लगभग आठ बजे दारोगा उदयभान दारोगा दीपक सिपाही रविंद्र व सूरज के साथ बहजादका गांव के गेट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बिना नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति आया। पुलिस ने उस रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायर करते तिगरी मार्ग की ओर भागने लगा जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

    Hero Image
    पुल‍िस ने मुठभेड़ में बदमाश को क‍िया गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मवाना। फलावदा पुलिस ने मंगलवार देर रात बहदजादका गेट पर मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई और पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से दिल्ली से लूटी गई बाइक बरामद हुई है। बदमाश मेडिकल थाना समेत कई लूट में वांछित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ फलावदा राजेश काम्बोज ने बताया कि मंगलवार रात लगभग आठ बजे दारोगा उदयभान, दारोगा दीपक सिपाही रविंद्र व सूरज के साथ बहजादका गांव के गेट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बिना नंबर की बाइक पर सवार व्यक्ति आया। पुलिस ने उस रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायर करते तिगरी मार्ग की ओर भागने लगा, जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली व्यक्ति के दाहिने पैर में लगी। वह कुछ ही दूरी पर जाकर गिर गया।

    आठ हजार रुपये और तमंचा बरामद 

    पूछताछ में घायल की पहचान अनिल सैनी पुत्र विजय निवासी निवासी सनौता के रूप में हुई। उसके पास से 8510 रुपये व तमंचा भी बरामद हुआ। बरामद हुई बाइक भी दिल्ली से लूटी हुई थी। उसने 25 दिसंबर को मिश्रीपुर निवासी आदेश से 40 हजार रुपए की नकदी व नेडू के राजकुमार से 15 सौ रुपए लूटने की बात स्वीकार की। इस मामले में उसके साथी रोबिन निवासी नंगला खेपड़ व अमन को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वांछित अनिल पकड़ से बाहर था। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।