मेरठ में पाकिस्तान के नंबर से आया मैसेज, 25 लाख की लॉटरी के नाम पर मांगी बैंक अकाउंट की जानकारी
Message from Pakistan साइबर ठग लोगों के खातों से पैसे साफ करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता के पास पाकिस्तान के नंबर एक संदेश आया और 25 लाख की लॉटरी के नाम बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Crime News साइबर ठग लोगों को निशाना बनाने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता के पास पाकिस्तान के नंबर से मैसेज आया जिसमें 25 लाख रुपए की लॉटरी निकलने की बात कही गई है। बैंक अकाउंट नंबर भी मांगा है। मैसेज में प्रधानमंत्री का फोटो भी लगा हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत ट्वीट कर प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर डीजीपी तक से की है।
.jpg)
पीएम मोदी की तस्वीर का प्रयोग
बीजेपी में महानगर के मीडिया संपर्क प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके पास पाकिस्तान के नंबर से एक मैसेज आया। उसमें 25 लाख रुपए की लॉटरी जीतने की बात कही गई थी। मैसेज में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और अशोक चिन्ह का भी इस्तेमाल किया गया है।
.jpg)
सिर्फ व्हाट्सएप कॉल बात
फर्जी वाले को गवर्नमेंट लाटरी 2022 का नाम दिया गया है। आशीष ने बताया कि मैसेज में स्पष्ट लिखा है कि सिर्फ व्हाट्सएप कॉल पर ही बात होगी। लाटरी लेने के लिए अपना अकाउंट नंबर देना होगा।
ट्वीट के जरिए शिकायत
उन्होंने इसकी शिकायत ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय डीजीपी और एसपी क्राइम से की है। उन्होंने बताया कि उनके कुछ जानकारों के पास भी इसी तरह के मैसेज आए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार
मेरठ : ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे चालक को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि परिचालक फरार हो गया। पूछताछ में बताया कि रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया था, जिसके बाद फर्जी कागजात तैयार करा लिए थे। ट्रक को पेंट भी करा दिया था। पुलिस मालिक की भी तलाश कर रही है। सीओ ब्रह्मपुरी एएसपी विवेक यादव ने बताया कि सूचना मिली कि नकली नंबर प्लेट लगाकर एक ट्रक को एलएनटी कंपनी में चलाया जा रहा है।
फिटनेस और रजिस्ट्रेशन खत्म
पुलिस ने परतापुर फ्लाईओवर पर ट्रक को पकड़ लिया। इस दौरान चालक राम बालक यादव निवासी चनमाना थाना वहेड़ी जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि परिचालक हेमराज जाट निवासी लक्ष्मी नारामनपुरा पोस्ट रामपुरा तहसील सागनेर जयपुर फरार हो गया। चालक ने बताया कि उनके ट्रक का फिटनेस और रजिस्ट्रेशन चार जून 22 में समाप्त हो गया था।
पुलिस कर रही मालिक की तलाश
ट्रक मालिक बाबूलाल निवासी राजस्थान ने किसी जानकार से राजस्थान नंबर के फर्जी कागजात तैयार करा लिए और फिर नंबर प्लेट भी नकली बनवा ली। ट्रक को पेंट भी करा दिया था। इसके बाद ट्रक को मेरठ में चलाया जा रहा था, ताकि पकड़ में ना आ सकें। एएसपी ने बताया कि परिचालक और मालिक की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।