Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोई कांग्रेस नेत्री, प्र‍ियंका गांधी के लिए कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jan 2022 01:12 AM (IST)

    कांग्रेस नेत्री मेहराज जंहा जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा के टिकट की घोषणा होने पर कचहरी में ही रो पड़ी। उन्होंने खुद को टिकट न मिलने पर कार्यकर्ताओं के मनोबल टूटने की बात कही। कचहरी परिसर में फूट-फूट कर रोते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोई कांग्रेस नेत्री मेहराज जंहा।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। कांग्रेस नेत्री मेहराज जंहा जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा के टिकट की घोषणा होने पर कचहरी में ही रो पड़ी। उन्होंने खुद को टिकट न मिलने पर कार्यकर्ताओं के मनोबल टूटने की बात कही। इस दौरान वह कचहरी परिसर में फूट-फूट कर रोते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कांग्रेस कमेटी में शामिल रही नेत्री मेहराज जंहा गुरुवार को कचहरी परिसर में फूटफूट कर रोई। मेहराज जंहा का रोते हुए वीड़ियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी भी पदाधिकारी को टिकट न देने की बात कही थी, लेकिन अब सदर विधानसभा सीट पर जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा को टिकट दे दिया। उन्होंने कहा कि जनपद की दो सीटों पर महिला उम्मीदवार होनी चाहिए थी। चरथावल पर जो महिला प्रत्याशी दी उतारी है। वह भी नई है। इससे साफ है कि हमारी मेहनत की कोई अहमियत नही है। हम झंड़े और डंडे उठाकर ही काम करते रहेंगे।

    बुलंदशहर में जलाए पोस्‍टर

    वहीं बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज दावेदार के समर्थकों ने पार्टी के पोस्टर-बैनर जलाकर विरोध जताया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी नगर निवासी हरिओम दुबे डिबाई विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। टिकट काटे जाने से नाराज उनके दर्जनों सहयोगियों व समर्थकों ने हरिओम दुबे के कार्यालय के बाहर कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते हुए पार्टी के पोस्टर-बैनर जलाए।

    इस बाबत हरिओम दुबे ने बताया कि वह कई साल से कांग्रेस के लिए कर्मठता से काम कर रहे हैं। पार्टी हाईकमान ने उन्हें टिकट न देकर किसी बाहरी व्यक्ति को दे दिया।