Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की अमीषा ने नाम किया रोशन, यूपीसीए की सीनियर महिला टीम में हुआ चयन

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 12:59 PM (IST)

    मेरठ की होनहार क्रिकेटर अमीषा का चयन यूपीसीए की सीनियर महिला टीम में हुआ है जो शहर के लिए गर्व का क्षण है। सलामी बल्लेबाज और ऑफ-स्पिनर अमीषा ने अंडर-19 और अंडर-23 टीमों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। कोच के मार्गदर्शन में वह भारतीय महिला टीम में जगह बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही हैं। अमीषा 8 अक्टूबर से चंडीगढ़ में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

    Hero Image
    यूपीसीए की सीनियर महिला टीम में अमीशा का चयन।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर की उभरती क्रिकेटर अमीशा ने एक बार फिर मेरठ का नाम रोशन किया है। अमीशा का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की सीनियर महिला टीम में सत्र 2025-26 के लिए हुआ है।

    पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रहीं अमीशा ने 2020 से 2022 तक अंडर-19 टीम में उत्कृष्ट खेल दिखाया। 2023 और 2024 में अंडर-23 टीम का हिस्सा रहीं।

    डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा अमीशा राइट हैंड ओपनिंग बैटर और राइट हैंड आफ-स्पिन आलराउंडर हैं। अमीशा सधी हुई बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह कोच चेतन रतूड़ी के मार्गदर्शन में फ्रेंड्स क्रिकेट अकादमी सिसोली में अभ्यास करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीशा के पिता संजय कुमार ने बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि उसने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। अब उसका लक्ष्य भारतीय महिला टीम में जगह बनाना है। चेतन रतूड़ी ने बताया कि अमीशा आठ अक्टूबर से चंडीगढ़ में शुरू होने वाले सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से मैदान में उतरेंगी।