Meerut Crime: दोस्तों संग घूमने निकले युवक की मौत, घायल अवस्था में चौराहे पर पड़ा मिला; पुलिस जांच में जुटी
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भैंसा गांव का निवासी अरविंद दोस्तों के साथ घूमने निकला था और राफन चौराहे पर घायल पाया गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के गांव भैंसा निवासी एक युवक शनिवार देरशाम दोस्तों संग घर से घूमने निकला था। देररात वह घायल अवस्था में भैंसा रोड स्थित राफन चौराहे पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। जानकारी पर पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसे में पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।