बंधक बनाकर खाते से निकाले लाखाें रुपए.. मेरठ में महिला क्रिकेटर से होटल में दुष्कर्म का प्रयास; केस दर्ज
महिला क्रिकेटर के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोप है कि युवक और उसकी महिला मित्रों ने मिलकर उसे बंधक बनाया और उसके खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर उसे होटल में बुलाया गया था जहाँ उसके साथ मारपीट की गई और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। महिला क्रिकेटर से युवक ने होटल में दुष्कर्म का प्रयास किया। साथी युवतियों और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने बंधक बनाकर खाते से साढ़े तीन लाख की रकम निकाली। सभी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश को पुलिस की टीम लगा दी गई हैं।
महराजगंज की खिलाड़ी ने बताया कि गत वर्ष अगस्त में कैलाश प्रकाश स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आई थी। एक माह तक स्टेडियम में रुकी। उसके बाद किराए का कमरा लेकर रहने लगी। दादी की तबीयत खराब होने पर वापस जा रही थी। इसी बीच इंस्टाग्राम पर महराजगंज के दिनेश से नौकरी के लिए बातचीत हुई। उसने बताया कि दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी मिल जाएगी।
प्रीति ने नौकरी दिलाने का भरोसा दिया
29 नवंबर को इंटरव्यू देने मेरठ से दिल्ली जा रही थी। तभी रैपिड ट्रेन के मेरठ साउथ रेलवे स्टेशन पर प्रीति जायसवाल से मुलाकात हुई। प्रीति ने मोबाइल नंबर लेकर मेरठ में ही नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रीति रेलवे स्टेशन से नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलाने एक होटल में ले गई। होटल के कक्ष में पहले से अनुज उर्फ सागर मौजूद था। उसने मारपीट करते हुए रूम में बंद कर दिया। वहीं बैठकर शराब पीने लगा और दुष्कर्म का प्रयास किया।
युवतियों ने उसे पकड़ लिया
शराब के नशे में होने पर वह अनुज को धक्का देकर होटल से बाहर निकली तो देखा कि वहां पर पहले से ही प्रिया व भावना बैठी हुई थीं। दोनों ने उसे पकड़ लिया। जान से मारने की धमकी देकर पंजाब नेशनल बैंक के खाते से डेढ़ लाख की रकम निकलवाई। उसके बाद बंधक बनाकर मुझे अज्ञात स्थान पर रखा गया। उज्जीवन बैंक से डेढ़ लाख रुपये चेक से निकलवाए। पेटीएम से भी 44 हजार की रकम निकाली गई। मेरे खाते से पूरी रकम खत्म हो जाने पर मारपीट करने लगे।
13 मई को वहां से भागकर आई तथा परतापुर थाने में गई। वहां पुलिस ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। उसके बाद मामले की जानकारी एएसपी अंतरिक्ष जैन को दी गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महिला खिलाड़ी ने दुष्कर्म के प्रयास और ठगी की तहरीर दी है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश डाली जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।