Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: यूपी में पीएम आवास योजना के नाम पर फिर हो गया खेला, किसने कहा- मैं दिला दूंगा घर?

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:58 AM (IST)

    मेरठ में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक महिला से एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि नीतू नामक महिला ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर चंदा नाम की महिला को आवास दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए और बाद में फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगे एक लाख रुपये

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एक महिला को प्रधानमंत्री योजना से आवास दिलाने के नाम पर एक दंपती ने बेटे संग एक लाख रुपये ठग लिए। न तो मकान दिलाया न ही अब रुपया वापस कर रहे हैं। महिला ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित महिला पति व बेटे संग घर छोड़कर चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी के आदेश पर थाना टीपीनगर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपित की तलाश कर रही है।टीपीनगर के चंद्रलोक कालोनी निवासी चंदा ने बताया कि उसके घर शिवहरि निवासी नीतू 8 नवंबर 23 को आई।

    उसे प्रधानमंत्री योजना से आवास दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपया ले लिया। तीन माह बीतने पर भी जब उसने आवास नहीं दिलाया तो नीतू के घर गई। उसने जल्द मकान दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी उसने आवास नहीं दिलाया तो तकादा किया।

    इस पर उसने एक लाख रुपये लेने व जल्द आवास दिलाने का शपथ पत्र चंदा को दे दिया। नीतू उसके पति व बेटे ने काफी लोगों से इसी तरह धोखाधड़ी कर रुपया ले रखा है। बार-बार तकादा करने पर नीतूू पति व बेटे संग फरार हो गई।

    उसने बेटे के घर जाकर रुपया वापस करने को कहा तो उसने धमकी दी और गाली गलौज कर घर से भगा दिया। थाना टीपीनगर व सीओ ब्रह्मपुरी को शिकायत करने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एसएसपी ने पूरे मामले पर गंभीर रुख अख्तियार किया। टीपीनगर थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए है।

    दुकान से तीन लाख रुपये चांदी का सामान चुराया

    दिल्ली चुंगी स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान में सोमवार को चोर सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे। दुकान की छत तोड़कर वह अंदर घुस गए और गल्ले ेमें रखे तीन लाख रुपये नकद, गणेश लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति सिक्के चुरा लिए और फरार हो गए। सुबह दुकान पर आने पर चोरी का पता चला।दुकान मालिक राजीव जैन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।