Meerut Weather Update: सुबह कोहरा और दिन में धुंध, मेरठ और आसपास मौसम का अजीब हाल
Meerut Weather News Update मेरठ में मौसम विज्ञानी डा. यूपी शाही ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के चलते 9 नवंबर को फिर से पहाड़ों पर बारिश होगी। जिससे एनसीआर के मौसम में परिवर्तन आएगा। मेरठ और आसपास का मौसम भी बदल जाएगा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Weather Update मेरठ और आसपास के जिलों में इनदिनों मौसम का अजीब हाल बना हुआ है। सुबह के समय कोहरे की चादर नजर आ रही है तो वहीं दिन में धुंध आसमान में दिख रही है। धूप भी बेहद हल्की खिल रही है। वहीं प्रदूषण के चलते भी हालात खराब हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रात के तापमान में अभी अंतर आ रहा है। बुधवार को हल्की धूप खिली।
मेरठ में प्रदूषण का हाल
मेरठ में सोमवार की शाम एक्यूआइ 265 रहा जो रविवार को 271 था। मेरठ गंगा नगर में दोपहर 12 बजे एक्यूआइ 288 और पल्लवपुरम में 283 रही। गंगा नगर में रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की रात नौ बजे तक दोपहर में दो घंटे छोड़ दें तो पीएम 2.5 की मात्रा खराब या बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। रात नौ बजे एक्यूआइ 273 दर्ज किया गया। पीएम 10 की मात्रा रात में 469 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर पहुंच गई। पल्लवपुरम और जयभीम नगर में रात में नौ बजे एक्यूआइ क्रमश: 230 और 250 रहा।
लेह लद्दाख में बारिश
हिमालय के लेह लद्दाख, पुच्छ आदि ऊंचे इलाकों में सोमवार की रात भी बारिश हुई। हालांकि इसकी तीव्रता पूर्व से काफी कम रही। आठ को पश्चिम विक्षोभ के आगे निकलने से पहाड़ों पर बारिश नहीं होगी। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि यही कारण है प्रदूषण में एक और पश्चिम विक्षोभ नौ को फिर से पहाडों पर बारिश होगी। जिससे एनसीआर के मौसम में परिवर्तन आएगा।
बुलंदशहर में ऐसा रहा हाल
बुलंदशहर में क्षेत्र में मंगलवार को पूरे दिन धुंध छाई रही प्रदूषण से लोग परेशान रहे। धुंध से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने की तकलीफों का सामना करना पड़ा। प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। पिछले पांच दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते हवा की सेहत बेहद खराब स्थिति में बनी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) फिर बढ़ गया।
येलो जोन से ओरेंज जोन
सोमवार के मुकाबले यह 30 अंक तक अधिक रहा। येलो जोन से ओरेंज जोन में पहुंच गया है। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में हालात बद से बदतर हैं। यहां की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। औद्योगिक इकाईयों से होने वाले प्रदूषण के चलते लोगों की सांसों पर संकट बरकरार बना हुआ है। मामूली सुधार होने के बाद हवा की गुणवत्ता फिर खराब हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।