Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR in UP: 28 तक भरकर वापस दे दें गणना प्रपत्र...वर्ना कट जाएगा नाम

    By Anuj Sharma Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Thu, 27 Nov 2025 04:27 PM (IST)

    मेरठ में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ एप में समस्या आ रही है, जिससे डिजिटलीकरण में देरी हो रही है। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से 28 नवंबर तक गणना प्रपत्र जमा करने की अपील की है, अन्यथा नाम कट सकता है। परिवार का एक सदस्य सभी प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कर सकता है, लेकिन जानकारी सही होनी चाहिए।

    Hero Image

     जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने कहा कि मतदाता 28 नवंबर तक सभी गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दें। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। विधानसभा की मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के तहत मतदाताओं से प्राप्त भरे हुए गणना प्रपत्रों को बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है। यह एप ओवरलोड होने से प्रक्रिया में समय लग रहा है, जिससे बीएलओ परेशान हैं। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने कहा कि मतदाता 28 नवंबर तक सभी गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दें। प्रपत्र भरकर वापस न देने पर मतदाता का नाम सूची से कट जाएगा। पुन: नाम शामिल कराने के लिए मतदाता को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे तक जनपद में कुल 26.99 लाख मतदाताओं में से 11.24 लाख के गणना प्रपत्र आनलाइन फीड किए गए, जो मात्र 41.66 प्रतिशत है। बताया कि एसआइआर के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को विकास भवन में बैठक होगी।
    परिवार का एक ही सदस्य कर सकता है सभी प्रपत्र पर हस्ताक्षर
    डीएम ने बताया कि जरूरी नहीं है कि परिवार के सभी सदस्य अपने प्रपत्र पर हस्ताक्षर करें। एक परिवार के सभी प्रपत्रों को सही तरीके से भरकर एक ही सदस्य उन पर हस्ताक्षर करके जमा करा सकता है, लेकिन सूचनाएं सही होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें