Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Route: लखनऊ जाने वाली वंदे भारत के रूट में हुआ बदलाव, अब इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब वाया अयोध्या वाराणसी तक चलेगी। इस वातानुकूलित ट्रेन की घोषणा पहले हुई थी पर अभी भी शुरुआती दिनों में चेयर कार में सीटें खाली हैं। यात्रियों की कम दिलचस्पी का कारण ट्रेन का टाइम टेबल बताया जा रहा है क्योंकि ये दिन में चलती है और ज़्यादा समय लेती है।

    By OM Bajpai Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    कल से अयोध्या और वाराणसी तक जाएगी वंदेभारत

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लखनऊ तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन कल से वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाएगी। पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन के संचालन की घोषणा एक माह पूर्व कर दी गई थी इसके बावजूद अभी ट्रेन में प्रथम छह दिनों तक चेयर कार में 200 सीटें खाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 29 अगस्त को सभी सीटें फुल हो गई हैं। शेष दिनों में 25 या उससे अधिक सीटें खाली हैं। वर्तमान में लखनऊ तक जा रही इस ट्रेन में अभी भी आधे से से अधिक सीटें खाली जा रही हैं। जिससे रेलवे को हर माह करोड़ो का नुकसान हो रहा है।

    बतातें चलें कि ट्रेन के चेयर कार में 440 और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 52 सीटें हैं। मेरठ से वाराणसी तक का किराया क्रमश: 1915 और 3525 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें खानपान का व्यय भी शामिल है।

    ट्रेन के प्रति यात्रियों के अपेक्षित रुझान न होने के पीछे मुख्य कारण ट्रेन का टाइम टेबल बताया जा रहा है। यह ट्रेन दिन में संचालित हो रही है और वाराणसी तक 782 किलोमीटर तक की दूरी 11:50 मिनट में तय करेगी। मंगलवार को छोड़ कर ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होगी।

    वहीं यात्रियों की मांग है कि इस ट्रेन को रात में चलाया जाए, इसमें स्लीपर श्रेणी की तरह सोने की भी व्यवस्था हो। जिससे सुबह के समय लोग गंतव्य तक पहुंच सकें। वहीं संचालन समय भी कम होना चाहिए। अभी यह ट्रेन समय से पहले लखनऊ और मेरठ पहुंच जाती है। लेकिन इसे आउटर पर रोक दिया जाता है। ऐसा लखनऊ में प्लेटफार्म खाली नहीं होने के कारण हो रहा है।

    27 अगस्त से संचालित होने ट्रेन का टाइम टेबल

    ट्रेन संख्या स्टेशन आगमन प्रस्थान
    22490 मेरठ - 6:35
    मुरादाबाद 8:35 8:40
    बरेली 10:04 10:06
    लखनऊ 1:45 1:50
    अयोध्या कैंट 3:53 3:55
    वाराणसी 6:25

    ट्रेन संख्या स्टेशन आगमन प्रस्थान
    22489 वाराणसी - 9:10
    अयोध्या 11:40 11:42
    लखनऊ 1:40 1:50
    बरेली 5:13 5:15
    मुरादाबाद 6:50 6:52
    मेरठ 9:05 -