Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut UP Board 12th Topper: माली के बेटे सौरभ ने 12वीं में किया मेरठ टाप

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 06:20 PM (IST)

    Meerut UP Board 12th Topper List Latest Updates माली के बेटे सौरभ कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में मेरठ में टाप कर नाम रोशन किया है। सौरभ कुमार ने 90.6 ...और पढ़ें

    Hero Image
    Meerut UP Board 12th Topper List: 12वीं में मेरठ के टॉपर सौरभ कुमार।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड परिणाम में माली के बेटे ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले को टाप कर नाम रोशन किया है। परतापुर के गगोल निवासी राजेंद्र दो अलग-अलग स्थानों पर माली का काम कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। उनके पुत्र सौरभ कुमार ने इंटरमीडिएट यूपी बाेर्ड के परीक्षा परिणाम में मेरठ जिले को टाप किया है। सौरभ कुमार ने 90.60 प्रतिशत से 453 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ ने दिल्ली रोड रिठानी स्थित एमएसएस इंटर कालेज से कक्षा 12 में शानदार सफलता हासिल की है। सौरभ पांच भाइयों में शीर्ष से दूसरे नंबर पर है। परीक्षा परिणाम आने के बाद सौरभ के पिता राजेंद्र विद्यालय पहुंचे। जहां उनका स्कूल डायरेक्टर जयवीर सिंह ने जोरदार स्वागत किया।

    ये हैं जिले के टापर

    छात्र स्कूल प्राप्त अंक/ प्राप्तांक प्रतिशत

    - सौरभ कुमार एमएसएस इंटर रिठानी मेरठ 453/500 90.60

    -विश्वेन्द्र रानी लक्ष्मीबाई गल्र्स इंटर कालेज मवाना मेरठ 446/500 89.20

    - सानिया टी देवी कनोहर लाल बालिका इंटर कालेज मेरठ 435/500 87.00

    - अंशु यादव दिगंबर जैन गल्र्स इंटर कालेज मेरठ 433/500 86.60

    - अंजना एसएसएसएस इंटर कालेज रासना मेरठ 432/500 86.40

    - शायन स्टार अल फलहा इंटर कालेज किठौर 430/500 86.00

    -संध्या सिंह विद्या मंदिर इंटर कालेज शास्त्री नगर मेरठ 429/500 85.80

    - अनुभव कृषक इंटर कालेज मवाना मेरठ 426/500 85.20

    -आशा सैनी श्री महावीर शिक्षा सदन जैन नगर मेरठ 425/500 85.00

    -प्रियांशी आरजी इंटर कालेज मेरठ 423/500 84.60

    - तुलसी झा श्री सनातम धर्म कन्या इंटर कालेज बुढ़ाना गेट मेरठ 423/500 84.60

    -गुनगुन श्री दिंगबर जैन गल्र्स इंटर कालेज मेरठ 423/500 84.60

    -आशमा खान सीएलएम इंटर कालेज जानी मेरठ 423/500 84.60