Meerut UP Board 10th Topper: दसवीं में श्रेयांश कुमार बने मेरठ के टॉपर, पढ़ाई पूरी कर करेंगे यूपीएससी की तैयारी
Meerut UP Board 10th Topper List Latest Updatesकंकरखेड़ा के सरधना रोड स्थित सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र दसवीं कक्षा का छात्र श्रेयांश कुमार ने मेरठ जिला टॉप किया है। स्कूल में श्रेयांश का शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। कंकरखेड़ा के सरधना रोड स्थित सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र दसवीं कक्षा का छात्र श्रेयांश कुमार ने मेरठ जिला टॉप किया है। रिजल्ट आने के बाद श्रेयांश अपनी मां और छोटे भाई के साथ स्कूल पहुंचा जहां प्रधानाचार्य समेत क्लास टीचर और अन्य शिक्षकों ने फूल माला व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। श्रेयांश की काबिलियत पर एक तरफ जा उसके सब जन की आंखें खुशी से नम थी वही प्रधानाचार्य व शिक्षकों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
कंकरखेड़ा की सरदार रोड स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी सतीश कुमार रेलवे में लोको पायलट पद पर है वर्तमान में सतीश कुमार की तैनाती पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर है सतीश कुमार अपनी पत्नी उर्मिला देवी बेटी तो सा बेटा श्री राजकुमार व दिव्यांश के साथ सैनिक कॉलोनी में रहते हैं। श्रेयांश कुमार समेत उसकी बहन तोशा व दिव्यांश भी सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा में पढ़ते हैं तोशा 12वीं कक्षा में है जबकि श्रेयांश 10वीं और दिव्यांश नौवीं कक्षा का छात्र है यूपी बोर्ड 10 वीं कक्षा की परीक्षा में श्रेयांश कुमार ने मेरठ जिला टॉप किया है श्रेयांश को 600 में से 563 अंक प्राप्त हुए हैं। आज श्रेयांश की बहन दोसा का भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट आना है। अपनी मां उर्मिला देवी दादा रामपाल सिंह रेलवे से रिटायर्ड इंजीनियर और छोटे भाई दिव्यांश के साथ श्रेयांश स्कूल पहुंचा जहां उसका शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया।
पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की करूंगा तैयारी : श्रेयांश
श्रेयांश कुमार ने बातचीत में बताया कि अभी तो उसने पढ़ाई का पहला पड़ाव दसवीं कक्षा को पार किया है। अभी और भी पड़ाव बाकी है। जिस तरह से दसवीं में तैयारी की थी, उसी तरह से आगे भी तैयारी जारी रहेगी। पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं यूपीएससी की तैयारी करूंगा। मुझे अपनी मेहनत और लगन पर विश्वास है कि यूपीएससी की परीक्षा को भी पास कर आईएएस अफसर बनूंगा और समाज की सेवा करूंगा। श्रेयांश ने बताया कि कोविड-19 के दौर में जिस तरह से पूर्व के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित कर पास किया गया था, मगर अब परीक्षा देने के बाद जो रिजल्ट आया है और उसमें मुझे जिले को टॉप करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह मेरे लिए बेहद खुशी का दौर है। मेरी पढ़ाई में सबसे ज्यादा मेरे स्वजन और गुरुजनों का विशेष योगदान है। अपने बहन भाई के साथ में 6 से 7 घंटे हर रोज पढ़ाई करता था। जहां भी कोई दिक्कत परेशानी होती थी बहन तोशा उसे समझाती थी। स्कूल में भी शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला। जिस कारण मैं जिले को टॉप कर पाया।
हनुमान चालीसा और रामायण की चौपाइयां कंठस्थ याद है
जिला दसवीं कक्षा में जिला टॉप करने वाले छात्र श्री आशीष कुमार को रामायण की चौपाइयां हनुमान चालीसा कंठस्थ याद है श्रेयांश ने रामायण की चौपाइयां सुनाई साथ ही श्रेयांश ने बताया कि उसे कविताएं पढ़ने का भी बहुत शौक है पिछले दिनों मेरठ के वरिष्ठ कवि हरिओम पवार की कविता को भी श्रियांश ने एक मंच पर सुनाया था और खूब वाहवाही लूटी थी।
योगा में स्वर्ण पदक जीत चुका है श्रेयांश
छात्र श्रेयांश कुमार ने बताया कि वह स्कूल में स्काउट गाइड का कैडेट्स है। वर्तमान में चल रही नौचंदी मेले के पटेल मंडप में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से योग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें स्कूल की ओर से श्रेयांश ने भी उस शिविर में हिस्सा लिया। पटेल मंडप के मंच पर श्रेयांश ने योग क्रियाओं को दिखाया तो सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया। जिसमें श्रेयांश को स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।