Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Road Widening: यूपी के इस जिले की बदलेगी तस्वीर, लेफ्ट टर्न फ्री करने के लिए 4 चौराहों का होगा चौड़ीकरण

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    मेरठ के चार प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बाईं तरफ फ्री लेन बनाई जाएंगी। तेजगढ़ी हापुड़ अड्डा बच्चा पार्क और कमिश्नरी आवास चौराहा पर अब बायीं ओर मुड़ने वाले वाहनों को रेड लाइट पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। ई-रिक्शा के लिए अलग लेन होगी। चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    लेफ्ट टर्न फ्री होंगे चार चौराहे, वाहनों को मिलेगी गति

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चार प्रमुख चौराहों पर अब बाई तरफ वाली सड़क पर जाने के लिए रेड लाइट पर रुकना नहीं पड़ेगा बल्कि वे उसी गति से बाईं तरफ (लेफ्ट टर्न) मुड़ते हुए निकल जाएंगे। ये चौराहे हैं तेजगढ़ी, हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क और कमिश्नरी आवास चौराहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चौराहों पर बाईं तरफ फ्री लेन बनेगी। चौराहों पर बाईं लेन फ्री करने से जिन वाहनों को सीधी दिशा में जाना होता है उन्हें आगे बढ़ने में कम समय लगेगा। वाहनों को गति मिलेगी।

    ट्रैफिक सिग्नल साइकिल यानी रेड लाइट वाहनों को रोकने के लिए समय सीमा घटाई जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब रेड लाइट पर इंतजार करने वाले वाहनों का दबाव घटेगा तो समय सीमा भी घटा दी जाएगी। यह साइकिल सामान्यतया 60 से 90 सेकंड का होता है।

    इन चौराहों पर 100 मीटर तक बिजली के खंभे समेत सभी खंभे या अन्य उपकरण आदि हटाए जाएंगे। बिजली की केबल को भूमिगत किया जाएगा। पूरे चाैराहे पर सड़क का निर्माण होगा। चाराें चाैराहों पर ई-रिक्शा के लिए अलग से लेन होगी।

    ये लेन 10 फुट की रहेगी ताकि आसानी से आवागमन हो सके और यात्री को बैठाया और उतारा जा सके। इन चौराहों पर 100 मीटर दूर ही ई-रिक्शा खड़े हाे सकेंगे। वह भी अपनी निर्धारित लेन में रहेंगे।

    कार, बाइक समेत अन्य वाहन ई-रिक्शा लेन में नहीं जाएंगे वहीं ई-रिक्शा भी सामान्य वाहनों की लेन में नहीं जाएंगे। चारों चौराहों के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने सर्वे करा लिया है। इसकी अब डिजाइन तैयार कराई जा रही है।

    फुटपाथ पर लगेगी रेलिंग, दुकान नहीं कर सकेंगे

    चिह्नित चारों चौराहों पर फुटपाथ अब अतिक्रमण मुक्त करके नया रूप दिया जाएगा। सभी फुटपाथ पर दोनों तरफ रेलिंग लगेगी ताकि कोई उस पर वाहन न ले जा सके न ही दुकान खोल सके। चौराहों के फुटपाथ पर लगातार निगरानी होगी।

    सीसीटीवी और नंबर प्लेट रीडर लगेंगे

    इन सभी चारों चौराहों पर सीसीटीवी लगेंगे ताकि किसी दुर्घटना, मारपीट आदि घटना होने पर वाहन और चालक आदि की पहचान की जा सके। यही नहीं इन चौराहों पर आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे भी लगेंगे। ये कैमरा वाहनों का नंबर प्लेट स्कैन करके वाहन मालिक का विवरण निकाल देता है।

    वे चौराहे जहां से यात्री अन्य स्थानों के लिए जाते हैं, प्रतिशत

    • हापुड़ अड्डा, 6.19 प्रतिशत
    • बच्चा पार्क, 1.43 प्रतिशत
    • तेजगढ़ी, 1.17 प्रतिशत
    • कमिश्नर आवास चौराहा, 1

    वे चौराहे जहां अधिक यात्री पहुंचते हैं, प्रतिशत

    • हापुड़ अड्डा, 6.59 प्रतिशत
    • बच्चा पार्क, 1.57 प्रतिशत
    • तेजगढ़ी, 1.12 प्रतिशत
    • कमिश्नर आवास चौराहा, 1.1

    (स्रोत : मेरठ महायोजना 2031)