यूपी से दिल्ली जाने वाली रोड पर दो घंटे तक क्यों लगा रहा जाम? पुलिस के भी छूटे पसीनें
दिल्ली रोड पर माधवपुरम गेट के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रक खराब होने से भीषण जाम लग गया। लगभग दो घंटे तक वाहन रेंगते रहे जिससे दिल्ली रोड और ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने छोटे वाहनों को डायवर्ट किया और क्रेन बुलाकर ट्रक को हटवाया जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड पर माधवपुरम गेट के सामने शुक्रवार सुबह अचानक माल से भरा एक ट्रक खराब हो गया। बीच सड़क में ट्रक के खराब होने से दिल्ली रोड पर भीषण जाम लग गया। हालात ऐसे रहे कि करीब दो घंटे तक वाहन रेंगकर चलते रहे।
दिल्ली रोड और ट्रांसपोर्टर नगर वाहनों की कतार लगने पर पुलिस ने छोटे वाहनों को डायवर्ट किया। इसके बाद क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।
ट्रांसपोर्ट नगर से एक ट्रक माल लेकर शाप्रिक्स माल की तरफ आ रहा था। जैसे ही ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर से निकलकर माधवपुरम गेट के सामने दिल्ली रोड पर पहुंचा तो अचानक खराब हो गया। चालक ने ट्रक को चालू करने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन वह चालू नहीं हो सका।
ट्रक के बीच सड़क पर खड़ा रहने के चलते ट्रांसपोर्ट नगर और दिल्ली रोड पर दोनाें ओर वाहनों की कतार लग गई। जाम के हालात देख यातायात पुलिस और माधवपुरम चौकी पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाकर एक-एक कर वाहनों को निकलवाना शुरू किया।
बावजूद इसके वाहनों की कतार बढ़ती चली गई। इसके बाद पुलिस ने शाप्रिक्स माल की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों काे नवीन मंडी से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में निकाला। इसी तरह फुटबाल चौराहे की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को माधवपुरम से आरकेपुरम होते हुए दिल्ली रोड पर निकाला।
करीब दो घंटे बाद पुलिस ने क्रेन को मंगवाकर ट्रक को बीच सड़क से हटवाया। तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि माधवपुरम गेट के सामने एक ट्रक खराब हो गया था। जिस कारण जाम के हालात बन गए थे।
चौकी पुलिस ने यातायात पुलिस संग मिलकर व्यवस्था बनाकर यातायात सुचारू रखा। हांलाकि इस बीच वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।