मेरठ : दौराला रेलवे फाटक बंद होने पर व्यापारियों का हंगामा और नारेबाजी, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
मेरठ के दौराला रेलवे फाटक को शनिवार को बंद कर दिया गया। दोनों तरफ गड्ढे खुदवाकर उसमें सीमेंट के पिलर लगा दिए गए। जिसके बाद व्यापारियों ने फाटक पर पहुंचकर हंगामा कर फाटक बंद करने का विरोध किया। बाद में केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के दौराला रेलवे फाटक को शनिवार को बंद कर दिया गया। दोनों तरफ गड्ढे खुदवाकर उसमें सीमेंट के पिलर लगा दिए गए। जिसके बाद व्यापारियों ने फाटक पर पहुंचकर हंगामा कर फाटक बंद करने का विरोध किया। रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। कुछ व्यापारी फाटक पर पटिरयों के बीच बैठ गए, जिन्हें समझाकर उठाया गया। नगर पंचायत चेयरमैन दौराला और दौराला व्यापार संघ ने अपनी-अपनी तरफ से डीआरएम और तहसीलदार को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह है परेशानी
दौराला-सरधना मार्ग स्थित फ्लाईओवर के नीचे दौराला रेलवे फाटक है। कई साल पहले फ्लाईओवर बन गया था, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे रेलवे विभाग फाटक को बंद कर सकता है। पूर्व में भी कई बार ऐसा मौका आया था, मगर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर टाल दिया था। मगर, शनिवार को रेलवे विभाग ने दौराला फाटक को बंद करने की कवायद शुरू की तो दौराला कस्बे के व्यापारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया। सीमेंट के पिलर लगाने आए कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया गया।
समझाने की कोशिश
सूचना पर रेलवे विभाग के डीआरएम, सरधना तहसीलदार समेत दौराला पुलिस, जीआरपी और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। मगर, व्यापारी पुरूषोत्तम उपाध्याय रेलवे फाटक के बीच में बैठ गए, जिन्हें शांत कर उठाया गया। चेयरमैन रीमा शर्मा ने और व्यापार संघ अध्यक्ष हरपाल चौहान ने बताया कि अपनी तरफ से अधिकारियों को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर विभिन्न बिंदुओं को बताते हुए फाटक खुलवाने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
चेयरमैन पति नवीन शर्मा ने फोन पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से फाटक बंद करने का प्रकरण बताया। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह रेलवे मंत्री से वार्ता कर फाटक को जनहित में खुलवाने का प्रयास करेंगे। ताकि व्यापार ठप न हो और लोगों को फ्लाईओवर से घूमकर आने में परेशानी न हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।