Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में पुलिस रात के समय जबरन कराती है ये काम, लोगों ने मंत्री से की शिकायत तो मिला जवाब- CM तक पहुंचा दूंगा बात

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    मेरठ में व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से बाजारों में बिजली आपूर्ति की समस्या दूर करने और रात 12 बजे तक बाजार खुलवाने का आग्रह किया। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली पानी सड़क और जलभराव जैसी समस्याओं के बारे में बताया। मंत्री ने समस्याओं का समाधान करने का वादा किया और कहा कि वह मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाएंगे।

    Hero Image
    बोले व्यापारी, जबरन बाजार बंद कराती है पुलिस, रात 12 बजे तक खुलवाएं

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से व्यापारियों ने बाजारों में बिजली आपूर्ति का संकट दूर कराने तथा बाजारों को रात में 12 बजे तक खुलवाने की मांग की।

    खैर नगर बाजार में आधी दूरी में ही सीमेंटिड सड़क बनाकर छोड़ दिए जाने की शिकायत रखी गई। उद्यमियों ने उद्योग क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, नाली, जलभराव समेत तमाम समस्याओं को प्रभारी मंत्री के सामने रखा। मंत्री ने समाधान कराने का वादा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बुधवार शाम को सर्किट हाउस पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी समेत डीएम, एसएसपी, सीडीओ आदि अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

    उद्योग और व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता और उपाध्यक्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि स्वदेशी के अभियान के दौरान आनलाइन मार्केटिंग ने पूरे व्यापार पर कब्जा कर लिया है। जिससे छोटा व्यापारी बर्बाद हो रहा है।

    बताया कि बाजारों को जबरन रात में पुलिस बंद करा देती है। बाजारों को रात 12 बजे तक खुलवाया जाए। शहर की सड़कों पर चल रहीं ई रिक्शा ने यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रखा है। खैर नगर में आधे बाजार की सड़क को सीमेंटिड बनाकर छोड़ देने की शिकायत व्यापारियों ने की।

    आइआइए सचिव गौरव जैन, परतापुर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन से निपुण जैन ने औद्योगिक क्षेत्रों में टूटी सड़कें, नाली और जलभराव की समस्या रखी। स्पोर्ट्स गुडस कांप्लेक्स में नाले नालियों के पानी की निकासी नहीं हो रही है। बरसात होते ही नाले नालियों का पानी उद्योगों में भर जाता है।

    यूपीसीडा और उद्योग विभाग के औद्योगिक आस्थान में उद्यमियों को 40-50 वर्ष पूर्व लीज पर आवंटित किए गए परिसरों को फ्रीहोल्ड कराने की मांग की गई। ज्वैलरी उद्योग हेतु फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलैक्स विकसित कराने की मांग की गई। औद्योगिक गलियारा में सूक्ष्म, लघु इकाईयों के लिए भूखंड आवंटित करने की मांग की गई।

    लघु उद्योग भारती से राजकुमार शर्मा ने कताई मिल तथा ग्राम इटायरा की जमीन में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित कराने की मांग की। कमल ठाकुर ने उद्योगों की जमीन में शामिल नाली चकरोड की जमीन की अनापत्ति की प्रक्रिया को सरल कराने की मांग की। ताकि उद्योमियों का उत्पीड़न बंद हो सके।

    व्यापारियों और उद्यमियों दोनों ने बिजली के बार बार कट की शिकायत की। उद्यमियों ने बताया कि बार बार आपूर्ति बाधित होने से तैयार माल खराब हो जाता है। इन हालात में विदेशी बाजारों में प्रतिस्पर्धा कैसे कर सकेंगे? सरदार राजवीर सिंह ने आबूलेन व्यापार संघ की ओर से व्यापारियों की समस्याएं रखीं।

    बैठक में बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग को चालू कराने की मांग की गई। बच्चा पार्क से दिल्ली रोड पर तहसील तक एलीवेटिड सड़क निर्माण की योजना पर काम कराने की मांग भी की गई।

    जिलाधिकारी डा. वी के सिंह ने इस दौरान बताया कि एलीवेटिड रोड का प्रस्ताव पहले नहीं था, अब यह प्रस्ताव बना है। इसका सर्वे भी शुरू हो गया है। जल्द यह जरूरत पूरी होगी। बताया कि लिंक मार्ग के मुहाने पर जमीन की दोनों बाधाओं का समाधान कर लिया गया है। आज एमडीए की बोर्ड बैठक में इसपर अंतिम मुहर भी लग जाएगी।

    मैं मुख्यमंत्री का डाकिया, पहुंचा दूंगा आपकी बात

    प्रभारी मंत्री ने इस दौरान सभी समस्याओं के समाधान का वादा किया। साथ ही कहा कि मैं मुख्यमंत्री का डाकिया हूं। आपकी बात उन तक पहुंचाना और उनकी बात आप तक लाना मेरी जिम्मेदारी है। एसएसपी विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, गिरीश कुमार, सुमनेश अग्रवाल, विजय आनन्द अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल शामिल रहे।