Meerut Parking Charge: ठेका देकर निगम ने कमा लिए 55 लाख, अब 2 घंटे गाड़ी खड़ी करने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
मेरठ के टाउनहाल परिसर में स्थित तिलकहाल पुस्तकालय के सामने की पार्किंग का ठेका 55 लाख रुपये में दिया गया है। निगम को इस ठेके से अच्छी आय हुई है और सबसे खास बात यह है कि पार्किंग शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। दो घंटे के लिए कार का शुल्क 60 रुपये और बाइक का 30 रुपये निर्धारित है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। घंटाघर स्थित टाउनहाल परिसर में तिलकहाल पुस्तकालय के सामने वाहन पार्किंग का ठेका दे दिया गया है। इस ठेके से नगर निगम को 55 लाख रुपये की आय हुई है। खास बात ये है कि पार्किंग शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
दो घंटे कार खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क 60 रुपये देने होगा। यदि कार दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी होती है तो 83 रुपये चुकाने होंगे। बाइक-स्कूटी के लिए पार्किंग शुल्क 30 रुपये लगेगा।
तिलकहाल का पार्किंग ठेका छोड़ने के लिए निगम ने चार बार टेंडर निकाले थे। लेकिन टेंडर में एक भी ठेकेदार ने प्रतिभाग नहीं किया था। जिसके बाद नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने पार्किंग ठेका छोड़ने के लिए एक समिति बनाई।
जिसमें अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त शरद पाल, मुख्य नगर लेखा परीक्षक अमित भार्गव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंंद्र प्रताप सिंह यादव और मुख्य अभियंता निर्माण प्रमोद कुमार को रखा गया। समिति ने इच्छुक ठेकेदार का चयन किया।
मेसर्स राम किशन गुप्ता फर्म को 55 लाख रुपये में 25 जून 2026 तक एक साल के लिए तिलकहाल पुस्तकालय के सामने पार्किंग का ठेका दिया गया है। पिछली बार इसी पार्किंग स्थल का ठेका 45 लाख रुपये में हुआ था।
सिर्फ पांच स्थलों पर निगम की पार्किंग
सहायक नगर आयुक्त व पार्किंग के वरिष्ठ प्रभारी शरद पाल ने बताया कि तिलकहाल पुस्तकालय के अलावा मिम्हेंस अस्पताल के सामने, सूरजकुंड पार्क, बच्चा पार्क स्थित सिटी सेंटर और बेगमपुल-कचहरी रोड पर दयानंद नर्सिंग होम के सामने नगर निगम की पार्किंग संचालित हो रही है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल पांच पार्किंग स्थलों के ठेकों से करीब 1.11 करोड़ की आय हुई है। वैसे 21 स्थलों पर पार्किंग ठेके छोड़ने की सूची तैयार की गई थी लेकिन पांच स्थलों को छोड़कर बाकी स्थलों के लिए ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे हैं।
इन प्रमुख मार्गों पर निगम की एक भी पार्किंग नहीं
- -दिल्ली रोड पर मोदीपुरम से लेकर परतापुर इंटरचेंज तक।
- -गढ़ रोड पर हापुड़ अड्डे से लेकर मेडिकल कालेज तक।
- -हापुड़ रोड पर हापुड़ अड्डे से लेकर एल ब्लाक शास्त्रीनगर तिराहा तक।
- -तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक शास्त्रीनगर तिराहा तक।
- -यूनिवर्सिटी रोड पर कमिश्नर आवास चौराहे से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तक।
पार्किंग शुल्क अधिक लेने पर निरस्त होगा ठेका
सहायक नगर आयुक्त शरद पाल ने कहा कि ठेकेदार नगर निगम से निर्धारित पार्किंग शुल्क ही वसूलेंगे। यदि अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायत आती है तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। तिलकहाल पुस्तकालय हो या अन्य स्थलों पर संचालित वाहन पार्किंग। सभी ठेकेदारों को पार्किंग स्थल पर निर्धारित पार्किंग शुल्क के नोटिस बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।