Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाश घायल; पैर में लगी गोली

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 10:58 AM (IST)

    मेरठ के खंदावली गांव में पशु चोरी कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की भैंस और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपियों पर लूट, डकैती और चोरी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गुरुवार रात खंदावली गांव से पशु चोरी करके भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ किठौर प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार रात बदमाश खंदावली गांव निवासी यामीन पुत्र जमालुद्दीन की भैंस चोरी करके भाग रहे थे। सूचना पाकर इंस्पेक्टर धीरज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को गन्ने के खेत में घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

    जवाबी फायरिंग में तसव्वर उर्फ बल्लू पुत्र तैमूर निवासी कायस्थ बड्ढा थाना किठौर और अनिल उर्फ राजू पुत्र ब्रह्मपाल निवासी गून गेज्जा थाना परतापुर गोली लगने से घायल हो गए। वहीं तीसरे साथी इस्लाम उर्फ फम्मन निवासी त्योड़ी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ने समर्पण कर दिया।

    पुलिस ने तीनो बदमाशो को हिरासत मे लेकर घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों के पास से उन्होंने चोरी की गई भैंस और 11हजार रुपए की नकदी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किये है।

    बदमाशों पर दर्ज है गंभीर मुकदमे

    इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। आरोपितो पर लूट डकैती चोरी गौ हत्या समेत गंभीर मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बताया कि तसव्वर पर 27, अनिल पर 10 और इस्लाम पर 8 गंभीर मुकदमे दर्ज है।

    गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। ये चोरी लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दे रहे थे। गुरुवार को खंदावली गांव में पशु चोरी की। जिसमें मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
    -प्रमोद कुमार सीओ किठौर