किराए पर रह रहा था ये शख्स, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो खुदको बताने लगा मकान का मालिक?
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक किरायेदार द्वारा मकान का फर्जी बैनामा कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित अमजद ने बताया कि उसने इस्लामुदीन से मकान खरीदा था जिसे उसने तौहीद को किराए पर दिया था। तौहीद और उसकी पत्नी अर्शी ने मिलकर फर्जी तरीके से मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया। एसएसपी के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के इत्तेफाकनगर में एक किरायेदार ने तीन लोगों के साथ मिलकर उस मकान का फर्जी बैनामा करा लिया, जिसमें वह रहते थे। एसएसपी डा. विपिन ताडा के आदेश पर लिसाड़ी गेट थाने पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी अमजद पुत्र कल्लू ने बताया, उसने 25 फरवरी-20 को 70 गज का मकान इस्लामुदीन से 4.15 लाख रुपये में खरीदा था। उसने मकान तौहीद निवासी मेवगढ़ी को पांच हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर दे दिया। वह पत्नी अर्शी संग यहां रहने लगा।
छह माह बाद उन्होंने किराया देना बंद कर दिया। 28 फरवरी-2020 को अर्शी ने अशरफ नामक व्यक्ति को मकान मालिक दर्शाकर उक्त मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया। इसमें दो फर्जी गवाह भी बना लिए। अमजद ने थाना लिसाड़ी गेट में शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।