Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराए पर रह रहा था ये शख्स, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो खुदको बताने लगा मकान का मालिक?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:41 PM (IST)

    मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक किरायेदार द्वारा मकान का फर्जी बैनामा कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित अमजद ने बताया कि उसने इस्लामुदीन से मकान खरीदा था जिसे उसने तौहीद को किराए पर दिया था। तौहीद और उसकी पत्नी अर्शी ने मिलकर फर्जी तरीके से मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया। एसएसपी के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    फर्जी बैनामा करा किरायेदार ने मकान पर किया कब्जा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के इत्तेफाकनगर में एक किरायेदार ने तीन लोगों के साथ मिलकर उस मकान का फर्जी बैनामा करा लिया, जिसमें वह रहते थे। एसएसपी डा. विपिन ताडा के आदेश पर लिसाड़ी गेट थाने पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी अमजद पुत्र कल्लू ने बताया, उसने 25 फरवरी-20 को 70 गज का मकान इस्लामुदीन से 4.15 लाख रुपये में खरीदा था। उसने मकान तौहीद निवासी मेवगढ़ी को पांच हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर दे दिया। वह पत्नी अर्शी संग यहां रहने लगा।

    छह माह बाद उन्होंने किराया देना बंद कर दिया। 28 फरवरी-2020 को अर्शी ने अशरफ नामक व्यक्ति को मकान मालिक दर्शाकर उक्त मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया। इसमें दो फर्जी गवाह भी बना लिए। अमजद ने थाना लिसाड़ी गेट में शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया।