मेरठ : पीवीवीएनएल एमडी के सख्त तेवर, बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी
शहर में बिजली आपूर्ति को गंभीरता दिखी है। ऊर्जा भवन में मुख्यालय मीटिंग हाल में पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उपखंड अधिकारी स्तर तक की बैठक की। प्रबंध निदेशक ने ज्यादा ब्रेकडाउन व शटडाउन वाले उपकेंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर अब बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गुरुवार को पीवीवीएनएल एमडी ने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को चिंहित करने के निर्देश बिजली अफसरों को दिए। कहा कि चिंहित करने के साथ कार्रवाई करें।
अफसरों संग बैठक
ऊर्जा भवन में मुख्यालय मीटिंग हाल में पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उपखंड अधिकारी स्तर तक की बैठक की। प्रबंध निदेशक ने ज्यादा ब्रेकडाउन व शटडाउन वाले विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इनमें लापरवाह कर्मचारियों को चिंहित किया जाएगा। ट्रांसफार्मरों की की लोड बैलेंसिंग अर्थिंग आदि दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। एक घंटे से अधिक व्यवधान नियंत्रित न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
यह दिए गए निर्देश
अधिकारियों को रात्रि में लाइनों की पेट्रोलिंग कर हाट स्पाट चिंहित करने, अनाधिकृत केबल, कटिया से विद्युत उपयोग के मामले में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही रामलीला ग्राउंड एक व दो,लेडीज पार्क,सिविल लाइन ,मंगल पांडे नगर की थर्मल स्कैनिंग कराई गई। रिपोर्ट में चिंहित हाट स्पाट पर कार्यवाही कर रिपोर्ट देने के निर्देश अधिशासी अभियंताओं को दिए।बैठक में राकेश कुमार निदेशक (तकनीकी), एस बी यादव मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र,विजय पाल अधिक्षण अभियता समेत उपखंड अधिकारी मौजूद रहे।
कांवड़ मार्ग के बिजली पोल पर लगेगी इंसुलेटेड शीट
प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बैठक में रमजान, कावड़ और शिवरात्रि के दौरान उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग और बिजली पोल पर छह फीट तक इंसुलेटेड शीट लगवाने, लूज लाइन की क्रासिंग पर गार्डिंग की जांच का कार्य 20 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।