मेरठ की पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! SSP विपिन ताडा ने की कार्रवाई, लाइन हाजिर किए प्रभारी
मेरठ के एसएसपी ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार कराने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। गत 17 मार्च को लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम की वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर प्रसारित हो गई।

जागरण संवाददाता, मेरठ। एसएसपी विपिन ताडा ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार कराने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। गत 17 मार्च को लोहियानगर की जाकिर कॉलाेनी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने फीता काटकर उद्धाटन किया था। इसके बाद शाम के समय चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम किया था।
इस कार्यक्रम की वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर प्रसारित हो गई। एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
जाकिर कालोनी में रोजा इफ्तारी कराते चौकी प्रभारी।
सड़क पर नमाज पढ़ने पर होगी एफआईआर
ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा करने वालों के खिलाफ इसबार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। एफआईआर के साथ-साथ आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी। ताकि वह मक्का मदीना की यात्रा न कर सकें। इसलिए सभी को स्पष्ट कर दिया कि ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा न करें। आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए। गतवर्ष दर्ज मुकदमों में आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस तैयार कर रही है। बता दें कि गतवर्ष सड़क पर नमाज अदा करने के बाद काफी लोग विदेश में नौकरी करने चले गए थे। कुछ लोग उमरा करने निकल गए थे।
ये भी पढ़ेंः कैला देवी पदयात्राः मुस्लिम युवकों ने भक्तों पर पुष्प वर्षा कर लगाए जयकारे, आगरा में दिखी सांप्रदायिक एकता की झांकी
ये भी पढ़ेंः वरमाला पहनाने से पहले मच गई खलबली, सेहरा फेंककर निकला दूल्हा तो पीछे-पीछे चली गई दुल्हन, अफसरों पर लगाए आरोप
एसपी सिटी ने कहा, कॉलेज में पहुंचे नमाजी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा नहीं होने दी जाएगी। उसके लिए ईदगाह स्थल पर पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है। इस बार भी ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कालेज में भी नमाज अदा कराई जाएगी। सभी मुस्लिमों ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अपील की। उनका कहना है कि ईदगाह के अलावा लोग अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा कर सकते है। साथ ही फैज-ए-आम इंटर कालेज में भी नमाज अदा होगी। वहां भी पहुंचकर लोग नमाज अदा कर सकते है।
रोजा इफ्तार में हुआ शहर काजी डा. सालिककीन का स्वागत
मेरठ शहर काजी के पद को लेकर विवाद शांत होने के बाद समाज के जिम्मेदारों ने इस पहल का स्वागत किया है। मंगलवार को बनी सराय स्थित पूर्व मंत्री दिवंगत मैराजुद्दीन के आवास पर शहर काजी डा. सालिककीन का स्वागत हुआ। बदर महमूद और फैज महमूद ने कहा कि समाज में सौहार्द कायम रहना जरूरी है। बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में परिवार के सदस्यों का योगदान है। इफ्तार का आयोजन हुआ।
नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन, युसुफ कुरैशी, नबील सिराज, आदिल चौधरी, अख्तर कुरैशी, इसरार सैफी मौजूद रहे। अली मिशन सोसायटी के अली हैदर रिजवी ने कहा कि कौम के हित में विवाद सुलझना जरूरी था। दोनो पक्षों ने सकारात्मक सोच का परिचय दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।