Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Accident: हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने दो छात्रा को कुचला, टक्कर से कई फीट तक उछली बाइक

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:51 PM (IST)

    मेरठ में हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी जिससे उनके पैर कुचल गए और भाई को भी चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस स्कार्पियो की पहचान करने में जुटी है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

    Hero Image
    हापुड़ रोड तेज रफ्तार स्कार्पियों ने दो छात्रा को कुचला, गंभीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कालेज से भाई संग बाइक से घर लौट रही दो छात्राओं को हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार स्कार्पियों ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों छात्राओं के पैर बुरी तरह कुचल गए। बाइक सवार युवक को भी गंभीर चोट आई। टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक नहीं रुका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह स्कार्पियों को लेकर फरार हो गया। लोगों ने पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। तीनों घायलों को संतोष हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपित स्कार्पियों की नंबर के आधार पर पहचान का पुलिस प्रयास कर रही है। एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।

    जाकिर कालोनी गली न. 10 निवासी इरफान की बेटी 18 वर्षीय शालीन कक्षा 12 की छात्रा है। वह दिल्ली रोड स्थित खालसा कालेज में पढ़ती है। स्वजन ने बताया, शनिवार को स्कूल की बस नहीं आई। इस पर शालीन ने भाई समद को फोन कर कालेज से आकर ले जाने को कहा।

    समद बाइक से कालेज पहुंचा ओर शालीन व उसकी क्लासमेट जुनूबी पुत्र साजिद को बाइक से लेकर घर आ रहा था। जब वह हापुड़ चुुंगी के पास पहुंचे तभी हापुड़ की ओर से आई तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक में पीछे से टक्कर दी।

    टक्कर इतनी तेज थी, बाइक कई फीट हवा में उछल गई। बाइक सवार समद, शालीन व जुनूबी सड़क पर गिरे। स्कार्पियों सवार उन्हें कुचलता हुआ फरार हो गया। समद सड़क पर एक ओर गिरा जबकि शालीन व जुनूबी के पैर में में कई फेक्चर आए।

    दुर्घटना के बाद स्कार्पियों लेकर चालक फरार हो गया। लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। समद के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने तीनों को संतोष हास्पिटल में भर्ती कराया। सूचना पर समद व जुनूबी के स्वजन अस्पाल पहुंचे।

    जुनूबी की हालत गंभीर देख स्वजन उसे रेफर कराकर दूसरे अस्पताल ले गए। वहीं, समद व शालीन का उपचार जारी है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची लोहियानर थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से स्कार्पियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।घटना की तहरीर नहीं दी गई है।