Saurabh Murder: 5 साल पहले पति-बेटी को छोड़ 11 दिन के लिए कहां गई थी मुस्कान? सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी को सौरभ ही नहीं बल्कि दोनों के परिवार के लोग भी जानते थे। पांच साल पहले मुस्कान और साहिल ने एक दूसरे के साथ रहने की प्लानिंग की। सौरभ और बेटी को दरकिनार कर मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के संग मेरठ छोड़कर चली गई थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut Murder Case: मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी को सौरभ ही नहीं, बल्कि दोनों के परिवार के लोग भी जानते थे। सौरभ ने मुस्कान को साहिल का साथ छोड़ने का दबाव बनाया। तब 2021 में मुस्कान और साहिल ने एक दूसरे के साथ रहने की प्लानिंग की। उस समय साहिल घर से ही ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था। सौरभ और बेटी पीहू को दरकिनार कर मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के संग मेरठ छोड़कर चली गई। तब सौरभ ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की।
मौखिक शिकायत पर 11 दिन बाद पुलिस ने दोनों को गुरुग्राम से ढूंढ लिया। उसके बाद दोनों को मेरठ लाया गया। मुस्कान अपने पति सौरभ के घर चली गई, जबकि साहिल को भी बिना कार्रवाई से छोड़ना पड़ा। उसके बाद भी मुस्कान और साहिल ने बातचीत बंद नहीं की। सौरभ को चकमा देकर दोनों आपस में मिलते रहे।
गर्दन कटने पर तोड़ा था सौरभ ने दम, पीएम रिपोर्ट में पुष्टि
ये हुआ घर के अंदर से बरामद
हत्यारोपितों को सजा दिलाकर ही दम लेंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।