Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास से अरुण गोविल तक... UP की इन सीटों पर बाहरियों की आहट से उलझे टिकट के समीकरण; स्थानीय नेता परेशान

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 03:58 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 मेरठ लोकसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी की आशंका को लेकर बीजेपी दावेदारों का करंट उड़ा हुआ है। यूपी की गाजियाबाद मेरठ सहारनपुर लोकसभा सीट पर कई बड़े नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें कुमार विश्वास अरुण गोविल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भाजपा वर्तमान में मेरठ सांसद का टिकट काट सकती है।

    Hero Image
    UP की इन सीटों पर बाहरियों की आहट से उलझे टिकट के समीकरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ में भाजपा से लोकसभा टिकट के दावेदारों का करंट उड़ा हुआ है। हैवीवेट बाहरी चेहरों की आहट ने टिकट का समीकरण उलझा दिया है। गाजियाबाद और मेरठ की धुरी पर सहारनपुर का भविष्य घूम रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में वैश्य कोटे का दावा बड़ा है लेकिन अगर यह समीकरण गाजियाबाद के हिस्से गया तो मेरठ और सहारनपुर से ब्राह्मण और ठाकुर प्रत्याशी उतारा जा सकता है। हालांकि साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाने के बाद गाजियाबाद से ब्राह्मण चेहरे की संभावनाएं सिमट गई हैं।

    बदलाव के मूड में पार्टी

    मेरठ-हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल मेरठ से 2009 में जीतने में सफल रहे, जब प्रदेशभर में पार्टी के सिर्फ दस सांसद जीते थे। राजेंद्र अग्रवाल 2014 और 2019 में भी संसद पहुंचे, लेकिन 2024 में पार्टी बदलाव के मूड में है।

    मेरठ-हापुड़ क्षेत्र से वैश्य वर्ग से कई नाम उम्मीद लगाकर बैठे हैं। अमित अग्रवाल कैंट से तीन बार विधानसभा पहुंच चुके हैं जिनके अनुभव को देखते हुए उनका दावा बड़ा है। पार्टी ने संगठन और हापुड़ के प्रतिनिधित्व पर फोकस किया तो क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल अहम विकल्प होंगे।

    सुरेश जैन भी कर रहे दावेदारी

    महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज वैश्य और जैन दोनों कोटा पूरा करते हुए दावेदारी में हैं। संजीव सिक्का अपनी जमीनी, कार्यकर्ताओं से कनेक्ट व मेहनत को, जबकि विनीत शारदा प्रदेशभर में व्यापारियों के बीच अपने दौरों को टिकट का आधार मान रहे हैं।

    बाहरी बड़े चेहरों की बात चली तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पर्दे के श्रीराम अरुण गोविल और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व मेरठ क्लस्टर के हेड कपिल देव अग्रवाल प्रमुख नाम होंगे।

    ...सहारनपुर में क्षत्रिय कार्ड तो नहीं

    गाजियाबाद में ठाकुर और मेरठ में वैश्य होने पर सहारनपुर में पूर्व सांसद राघव लखनपाल का दावा सबसे बड़ा होगा। लेकिन समीकरण उलझे तो पार्टी यहां क्षत्रिय कार्ड खेलेगी, जिसमें देवबंद विधायक व राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री थानाभवन निवासी सुरेश राणा का नाम महत्वपूर्ण है। इन दोनों क्षत्रिय नेताओं की प्रदेश और राष्ट्रीय इकाई में बेहतर पकड़ है। राणा इन दिनों बरेली क्लस्टर के प्रभारी हैं।

    इसे भी पढ़ें: सपा के गढ़ में CM योगी का चुनावी दांव, मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए कह दी ये बात; अखिलेश पर इशारों में साधा निशाना