Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की सड़कों की बदलेगी सूरत, इन इलाकों की पूरी तरह से बदल जाएगी तस्वीर; पहचान भी नहीं पाएंगे

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:26 PM (IST)

    मेरठ शहर में रैपिड-मेट्रो के साथ अब आंतरिक सड़कों को बदलने का काम शुरू हो गया है। बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहा तक सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़कों का निर्माण होगा जिससे लोगों को बेंगलुरु जैसा अनुभव होगा। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। 47 करोड़ की लागत से बनने वाली इन सड़कों में भूमिगत केबल और जल निकासी की व्यवस्था होगी।

    Hero Image
    बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहा और कमिश्नरी आवास चौराहे से सर्किट हाउस तक बदलेगी सड़क की सूरत।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रैपिड-मेट्रो कॉरिडोर के साथ अब शहर के अंदरूनी सड़कोंं की सूरत बदलने का कार्य भी शुरू हो गया है। गढ़ रोड के बाद अब बच्चा पार्क से कमिश्नरी चौराहा और कमिश्नरी आवास चौराहे से सर्किट हाउस तक सीएम ग्रिड योजना की सड़क का काम शुरू हो गया है। 15 महीने बाद जब लाेग इन सड़कों से गुजरेंगे तो बेंगलुरू की सड़कों जैसा अहसास होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने दोनों सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल , भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी और मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता सीएल वर्मा मौजूद रहे।

    शिवचौक और कमिश्नरी आवास चौराहे पर शुभारंभ के बाद महापौर ने कहा कि दोनों सड़कों की डिजाइन इस तरह की है कि न तो बिजली के तार सड़क पर नजर आएंगे और न ही नाले सड़क किनारे दिखाए देंगे। भूमिगत बिजली केबिल डाली जाएगी और भूमिगत जलनिकासी बनाई जाएगी।

    सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। दोनों ही सड़कों पर वाहन पार्किंग के लिए बीच-बीच में स्थान निश्चित किया जाएगा। दूर संचार की लाइनों के लिए डक्ट बनेगा। पेयजल लाइन भी रोड किनारे रहेगी। मुख्य अभियंता ने कहा कि 15 महीने की अवधि में दोनों सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करना है।

    कमिश्नरी चौराहा से बच्चा पार्क चौराहा तक करीब 27 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी। इसकी लंबाई करीब 1.62 किमी है। यह काम जीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड फर्म को दिया गया है। कमिश्नरी आवास चौराहा से सर्किट हाउस तक करीब 20 करोड़ की लागत आएगी। इसकी लंबाई 1.02 किमी है।

    यह काम आरसीसी डेवलपर्स को दिया गया है। दोनों सड़कों की लागत करीब 47 करोड़ है। ठेकेदारों पर पांच साल के लिए सड़कों का रखरखाव रहेगा। निर्माण कार्य के दौरान जरूरत के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner