Meerut Road Accident: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
मेरठ के किला परीक्षितगढ़ रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दीपक भावनपुर का निवासी था और परतापुर की एक स्पोर्ट्स कंपनी में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। दीपक की मौत से परिवार में मातम छाया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। किला परीक्षितगढ़ रोड पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया। घायल आइसीयू में भर्ती है। चिकित्सक ने घायल की हालत चिंताजनक बताई है। बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा था।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव छिलौरा निवासी 35 वर्षीय दीपक पुत्र सोहनपाल परतापुर की स्पोर्ट्स कंपनी में काम करता था। रविवार शाम करीब छह बजे वह गांव निवासी अपने दोस्त संजय पुत्र सतपाल के साथ बाइक से कस्बा किला परीक्षितगढ़ में किसी काम से गया था।
बाइक दीपक चला रहा था और उसने हेलमेट भी लगा रखा था। रात में वहां से वापस आते समय जब वह गांव जेई की पुलिया पर पहुंचे तो सामने से आ रही पिकअप से उनकी बाइक भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई और संजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल को भावनपुर की सीएचसी में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे स्वजन घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हापुड़ चुंगी स्थित संतोष हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई।
थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि शव को मर्चरी भेज दिया है। वाहन की तलाश की जा रही है। इसके बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दीपक की मौत से पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल
दीपक के चार बच्चे 16 वर्षीय बेटी गार्गी, 13 वर्षीय साक्षी, नौ वर्षीय बेटा लक्ष्य और छह वर्षीय अमन है। दीपक की पत्नी सुशीला और बच्चों सहित अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग पीड़ित परिवार को संभालने में जुटे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।