Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat: समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के चलते नमो भारत के समय में हुआ बदलाव, ये रहेगी टाइमिंग

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:51 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा 27 जुलाई को होगी। मेरठ में परीक्षा के चलते नमो भारत ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए 58 केंद्र बनाए गए हैं जहाँ 27960 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन भी होगा।

    Hero Image
    समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के चलते सुबह 6 बजे से चलेगी नमो भारत

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 27 जुलाई को होगी। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच संचालित नमो भारत ट्रेन की सेवाएं रविवार को सुबह आठ बजे की बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ही रविवार को नमो को दो घंटे पहले चलाने का निर्णय लिया गया है।

    समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा वर्ष-23 (आरओ व एआरओ) 27 जुलाई को सुबह 9:30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। जिले में परीक्षा के लिए 58 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 27,960 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की एंट्री सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

    सुबह 8.45 बजे केंद्र का गेट बंद हो जाएगा। परीक्षा के लिए कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापक के साथ बाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी तैनात किए गए हैं।

    वहीं, केंद्र पर 50 प्रतिशत आंतरिक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंकों की कटौती भी होगी।

    दूसरे जिले में परीक्षा देने जाएंगे अभ्यर्थी

    समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए मेरठ व आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों का केंद्र दूसरे जिले में बनाया गया है। मेरठ के अभ्यर्थियों का केंद्र मुजफ्फरनगर व अन्य जिलों में रखा गया है।