मेरठ में पल्लवपुरम वासी घरों में हो गए कैद, इंस्पेक्टर ने होटल का कमरा बुक कराया
मेरठ के पल्लवपुरम में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव हुआ जिससे लोग घरों में कैद हो गए। कंकरखेड़ा थाने में भी पानी भर गया जिसके चलते इंस्पेक्टर को अपने परिवार को होटल में भेजना पड़ा। नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई क्योंकि कई इलाके जलमग्न हो गए और नालियां गंदगी से भरी रहीं।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा से लेकर पल्लवपुरम तक बुधवार को सुबह से दोपहर तक हुई बरसात में चारों ओर जलभराव हो गया। पल्लवपुरम एन पाकेट में हुए भीषण जलभराव के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए।
करीब दो फीट तक पानी सड़क पर भर गया, जिससे कई घरों में गंदा पानी पहुंचा। दूसरी ओर, कंकरखेड़ा थाने में जलभराव से इंस्पेक्टर के घर में पानी पहुंच गया। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने होटल में कमरा बुक कराकर अपने स्वजन को वहां पहुंचाया।
बुधवार को हुई मूसलाधार बरसात ने नगर निगम के द्वारा नाले और सीवरों की सफाई की पोल खोल कर रख दी। कंकरखेड़ा में माडल टाउन, आंबेडकर रोड, गुरुनानक बाजार, मार्शल पिच के आसपास, कासमपुर नाला और उसके पास वाली रोड, कंकरखेड़ा थाना, शिव चौक रोड पूरी तरह जलमग्न हो गए।
दूसरी ओर पल्लवपुरम क्षेत्र में पाबली खास फाटक के आसपास, पल्लवपुरम फेज-दो में नए थाने से पुराने थाने वाली रोड, एन पाकेट और ग्रीन पार्क कालोनी समेत अन्य क्षेत्र में बरसात के जलभराव हो गया था। एन पाकेट में थाने वाली रोड और कालोनी की अन्य रोड व पार्क में भीषण जलभराव हुआ।
नाले और सीवर चोक होने से गंदगी भी घरों के बाहर बहती दिखी। जिससे लोग दिन भर अपने घरों में ही कैद रहे। कंकरखेड़ा थाने का भी बुरा हाल था, जहां परिसर में चारों ओर जलभराव हो गया। वहीं कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार के घर में भी गंदा पानी पहुंच गया।
इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि थाना परिसर और उनके घर में पानी भर गया था, जिस वजह से पत्नी बच्चों को होटल का कमरा बुक कर वहां रूकवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।