Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Premier League : क्रिकेट व क्रिकेटरों का होगा पारा हाई... निखरेगा टैलेंट, दिखेगा दमखम

    By Amit Tiwari Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 03:54 PM (IST)

    लखनऊ प्रीमियर लीग के बाद अब मेरठ प्रीमियर लीग की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टी-20 लीग की सफलता के बाद, मेरठ जिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    भामाशाह पार्क क्रिकेट मैदान। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लीग क्रिकेट का वट वृक्ष बन चुके आइपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यूपी टी-20 लीग के तीन सीजन ने प्रदेश में क्रिकेट लोकप्रियता और टैलेंट दोनों का पारा हाई कर दिया है। अब प्रदेश में क्रिकेट और निचले स्तर पर लोकप्रिय बनाने, गली-मोहल्लों से लेकर गांव-गांव तक के टैलेंट को मौका देने के लिए जिला स्तर पर लीग आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से जिला स्तरीय लीग की शुरुआत होने के बाद लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन भी 2026 में लखनऊ प्रीमियर लीग करा रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक क्रिकेटर यूपीसीए और बीसीसीआइ टीमों को देने वाले मेरठ जिले में भी मेरठ प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। मेरठ जिला क्रिकेट संघ (एमडीसीए) की ओर से 2026 में ही इसका आगाज किया जा सकता है।

    क्रिकेट के लिहाज से मेरठ केवल क्रिकेटरों से ही धनी नहीं है। क्रिकेट उपकरणों को बनाने वाली विश्वस्तरीय कंपनियां, एसजी, एसएस, एसएफ, बीडीएम मेरठ में ही है। भामाशाह पार्क और गांधी बाग जैसे रणजी ट्राफी के मैच आयोजन वाले मैदानों के अलावा रात में भी मैच आयोजित करने के लिए आइआइएमटी क्रिकेट एकेडमी, गेम सिटी एरीना आदि क्रिकेट मैदान भी हैं। इतना ही नहीं, बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट सिरीज में उत्तर प्रदेश की हर आयु वर्ग की टीमों में मेरठ के दो से पांच खिलाड़ी खेल रहे हैं। यूपी टी-20 के तीनों सीजन में सभी छह टीमों में मेरठ के 20 से 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

    मेरठ में हो चुका है क्रिकेट लीग का ट्रायल वर्जन
    भामाशाह पार्क में पहले भी जिला प्रशासन के सहयोग से दो बार लीग आधारित क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है। इनमें मेरठ प्रीमियम लीग और मेरठ महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिता थी। यह आयोजन सामूहिक सहयोग से आयोजित किए गए थे। विभिन्न टीमों में जिले भर के खिलाड़ियों को खेले का मौका मिला था। हालांकि मेरठ प्रीमियर लीग का आयोजन जिला क्रिकेट संघ की ओर से किया जाएगा। इसमें छह से आठ टीमों को शामिल करते हुए लीग होगी। इस लीग का आयोजन बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट सीजन के समाप्त होने के बाद करने पर विचार चल रहा है जिससे मेरठ के सभी स्तर के खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके।

    एमडीसीए कराता रहा है सफल वैभव ट्राफी
    मेरठ जिला क्रिकेट संघ की ओर से हर वर्ष वैभव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में इस टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी खेलते हैं। भव्य आयोजन में टी-20 के हर दिन दो मैच होते हैं। इसमें एमडीसीए की पूरी टीम जुड़ती है। मेरठ प्रीमियर लीग को भी इसी तर्ज पर आयोजित किया जाएगा जिसमें शहर के उद्योग घराने मिलकर टीमें लेंगे। मैचों का आयोजन भामाशाह पार्क व गांधी में दिन के साथ ही आइआइएमटी यूनिवर्सिटी जैसे मैदानों पर रात में भी कराया जाएगा।

    अधिक क्रिकेटरों को मिलेगा मौका
    मेरठ से बड़ी संख्या में क्रिकेटर निकलने के बाद भी बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें अवसर नहीं मिल पाता है। ऐसे में मेरठ प्रीमियर लीग के होने से उन खिलाड़ियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन जिले के साथ ही प्रदेश और अन्य टी-20 टीमों में हो सकेगा।

    हुनर तलाशने-तराशने की प्रक्रिया ही है घरेलू क्रिकेट
    बीसीसीआइ की ओर से घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत आयोजित तमाम प्रतियोगिताएं क्रिकेट के हुनर को निचले स्तर पर तलाशने, तराशने और टीम इंडिया तक लाने की ही एक प्रक्रिया है। सीनियर पुरुष वर्ग में रणजी ट्राफी लाल गेंद से टेस्ट फार्मेट में होती है। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी सफेद गेंद से टी-20 टूर्नामेंट है। वहीं विजय हजारे ट्राफी भी सफेद गेंद से एक दिवसीय क्रिकेट श्रंखला है। इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है।

    अंडर-23 आयु वर्ग में लाल गेंद से कर्नल सीके नायडू ट्राफी और सफेद गेंद से अंडर-23 स्टेट-ए ट्राफी है। इसमें टी-20 टूर्नामेंट नहीं होगा। अंडर-19 वर्ग में एक दिवसीय वीनू मांकड ट्राफी और बहु दिवसीय कूच बिहार ट्राफी होती है। वहीं अंडर-16 वर्ग में विजय मर्चेंट ट्राफी होती है। वहीं महिला वर्ग में सीनियर महिला वनडे ट्राफी और टी-20 ट्राफी होती है। यही टूर्नामेंट अंडर-23 और अंडर-19 आयु वर्ग में भी हैं। इससे नीचे अंडर-15 आयु वर्ग की एक प्रतियोगिता होती है। इनके अलावा जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में दलीप ट्राफी, ईरानी कप, सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्राफी, वनडे चैलेंजर ट्राफी, मल्टीडे चैलेंजर ट्राफी और अंडर-19 चैलेंजर ट्राफी होती है।