Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: सुबह 9 बजे के बाद नहीं आएगी बिजली, पढ़िए कहां और कब होगी आपूर्ति बाधित

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:44 PM (IST)

    मेरठ में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए आज कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। सदर शास्त्रीनगर खरखौदा और मवाना सहित कई क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली बंद रहेगी। इसके साथ ही बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में 39 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और 50 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

    Hero Image
    शहर के कई भागों में आज चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा।

    सदर उपकेंद्र से जुड़े दाल मंडी, धर्मपुरी, गंज बाजार, सदर थाना, दिल्ली रोड राजकमल कालोनी, गार्डन व्यू, शताब्दी नगर सेक्टर एक, पांच, छह में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक, सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर सेक्टर तीन, पंचशील कालोनी, जयदेवी नगर, सम्राट पैलेस, मेरठ माल, दश्मेश नगर, बागपत रोड, लिसाड़ी रोड, मुमताज नगर, रेलवे रोड में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरखौदा उपकेंद्र प्रथम पर 25 अगस्त को वीसीबी और जर्जर खंभों को बदलने का कार्य किया जाएगा। उपखंड अधिकारी जीतेंद्र वर्मा ने बताया कि खरखौदा, नालपुर, खासपुर, बधौली, खड़खड़ी, छतरी, मढ़ैयाे में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    बिजली चोरी में 39 के खिलाफ एफआइआर

    जनपद में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है। अलग अलग स्थानों पर छापों 39 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

    जाकिर कालोनी, गंगानगर और घंटाघर में सुबह के समय की गई चेकिंग में बिजली चोरी के 32 मामले पकड़े गए। अधिशासी अभियंता महेश कुमार ने बताया कि 50 लाख का जुर्माना लगाया है।

    मवाना कस्बे में बिजली चोरी के खिलाफ चले अभियान के तहत शनिवार के सात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। काबली गेट, कुरैशियान मस्जिद, तहसील रोड में सुबह के समय छापेमारी की गई।

    मवाना कस्बे का चयन हाई लाइन लास वाले क्षेत्र के रूप में किया गया है। अगस्त में यहां पर अब तक 3613 उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई है। 293 लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं। अधीक्षण अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि लाइन लास 10 प्रतिशत से भी कम करने का लक्ष्य है। छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र, धीरेंद्र प्रताप सिंह,