Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी के इस जिले में कई कॉलोनियों में नहीं आएगी बिजली, सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगी परेशानी

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:47 PM (IST)

    मेरठ शहर में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ीकरण के चलते गुरुवार को कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। हापुड़ रोड करीम नगर आशियाना कॉलोनी और अन्य कई क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। रामलीला उपकेंद्र पर फीडर कार्य के चलते भी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बिजली कटौती होगी। डिफेंस एन्क्लेव और मंगलपांडे नगर में भी अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    Hero Image
    आज दिन में कई कालोनियों में चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते गुरुवार को कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

    हापुड रोड बाइपास बिजली बंबा उपकेंद्र से जुड़े मान सरोवर गार्डन, सुपर टेक ग्रीन विलेज, शिवपुरम, मोहकमपुर, मंगतपुरम, सूर्यपुरम, भगवत कुंज में और करीम नगर, इंद्रलोक कालोनी, आशियाना कालोनी, जैदी फार्म, ढबाई नगर, भवानी नगर, ताला फैक्ट्री में दोपहर एक बजे शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलीला प्रथम और द्वितीय बिजली उपकेंद्र पर फीडर विभक्त करने का कार्य 21 अगस्त को किया जाएगा। जिससे दोनों उपकेंद्र पूरी तरह दो घंटे बंद रहेंगे। एरा गार्डन, नूर नगर, रेलवे रोड, चंद्रलोक, भुमिया का पुल, गुरुनानक नगर आदि स्थानाें पर सुबह सात बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    शारदा रोड उपकेंद्र से जुड़े वीर नगर, तांगा स्टैंड और शताब्दी नगर सेक्टर चार सी, में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक और राजकमल, गायत्री, डिवाइडर रोड पर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    सेंट लुक्स उपकेंद्र और विश्वविद्यालय रोड उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    मेरठ नार्थ में डिफेंस एन्क्लेव उपकेंद्र से जुड़ी सिल्वर सिटी, आर्क रेजीडेंसी, डिफेंस एन्क्लेव सी और ई ब्लाक, गायत्री हाइट में सुबह साढ़े 11 बजे से साढ़े तीन बजे तक, मंगलपांडे नगर सेक्टर दो में सुबह 10 बजे से दाेपहर दो बजे तक, रजबन, जुबली गंज, केले वाले कोठी के आसपास सुबह नौ बजे दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।