Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना तलाक दिए दारोगा ने कर दी ये हरकत, पत्नी को जैसे ही पता चला हो गया माथा गर्म

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 02:05 PM (IST)

    मेरठ में एक दारोगा की पत्नी ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया। उसने आरोप लगाया कि दारोगा ने पहली पत्नी के होते हुए उससे दूसरी शादी की, फिर गर्भपात कराया और दहेज के लिए प्रताड़ित किया। महिला ने एसएसपी से आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image

    बिना तलाक दिए दारोगा ने कर दी ये हरकत, पत्नी को जैसे ही पता चला हो गया माथा गर्म


    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ के बहसूमा थाने में तैनात दारोगा की पत्नी ने गुरुवार को एसएसपी आफिस पहुंच हंगामा किया। आरोप लगाया कि दारोगा ने पहली पत्नी होते हुए धोखा देकर उससे दूसरी शादी की। गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया और दहेज के लिए उत्पीड़ित करने व मारपीट का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी से आरोपित दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी डा.विपिन ताडा ने सीओ मवाना को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

    गुरुवार को शाहजहांपुर के सदर बाजार निवासी अनिका शुक्ला ने बताया कि उसकी शादी 18 जनवरी 2025 को अवनीश मिश्रा निवासी सरदार कालोनी लखीमपुर खीरी से हुई थी। वह यूपी पुलिस में दारोगा है और बहसूमा थाने में तैनात है। कुछ दिन बाद ही अवनीश ने उसक साथ मारपीट शुरू कर दी। 19 अगस्त को वह अवनीश के साथ बहसूमा थाने पहुंची।

    शाम को दारोगा ने एक महिला दारोगा संग आकर उसके साथ मारपीट की और बताय कि यह उसकी पत्नी है। उसने उससे शादी परिवार के दबाव में की है। उसके पेट में लात मारी। गर्भवती होने के कारण उसे उसे चोट आई। दारोगा ने 31 अगस्त को महिला दारोगा संग उसे गर्भपात की दवा दे दी। जिससे उसका गर्भपात हो गया।

    स्वजन को उसने शिकायत की तो वह बहसूमा आए। थाना बहसूमा पर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दारोगा ने उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। गुरुवार को अनिका स्वजन संग एसएसपी आफिस पहुंची। उसने यहां जमकर हंगामा किया और एसएसपी से आरोपित दारोगा पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने अनिका को मदद का आश्वासन दिया।