Meerut Police Bribe Case: भ्रष्टाचार के सुबूत जुटाकर गिरफ्तार किया जाएगा इंस्पेक्टर सदर को, SSP का सख्त रुख
Meerut Police Bribe Case इंस्पेक्टर सदर के करप्शन के मामले में वरिष्ठ अफसर कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। एसएसपी ने बताया कि अगले 24 घंटे में बिजेंद्र ने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई तो उसे फरार घोषित कर दिया जाएगा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Police Bribe Case मेरठ में ट्रक चोरी के फर्जी मुकदमे की विवेचना में रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य जुटा रही है। हालांकि बिजेंद्र हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने की फिराक में लगा है। एसएसपी ने बताया कि अगले 24 घंटे में बिजेंद्र ने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई तो उसे फरार घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद उस पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। साथ ही इंस्पेक्टर के खिलाफ आ रही पुरानी शिकायतों पर भी एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया है।
सुबूत जुटाए जा रहे
सदर बाजार थाने के निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेड कांस्टेबल मनमोहन के खिलाफ खतौली के विकार आमिर उर्फ वकार ने भ्रष्टाचार, अवैध हिरासत में रखकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वकार को हिरासत में पीटने वाले तीन पुलिसकर्मियों को अज्ञात दर्शाया है। जल्द ही इनको भी आरोपित बनाया जाएगा। मुकदमे की विवेचना कर रहे सीओ संजीव दीक्षित निलंबित इंस्पेक्टर के खिलाफ साक्ष्य जुटा रहे हैं।
आरोप पत्र के लिए पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। बिजेंद्र के खिलाफ हेड कांस्टेबल और हिरासत में लिए गए लोगों ने शपथ पत्र भी दिया है। वीडियो रिकार्डिंग भी है। बिजेंद्र को दी गई रकम के सुबूत भी हैं। ऐसे में उसका पुलिस की कार्रवाई से बचना नामुमकिन है।
रजिस्ट्री कार्यालय से मांगा रिकार्ड
बिजेंद्र की संपत्ति का रिकार्ड भी रजिस्ट्री कार्यालय से मांगा गया है। मुरादाबाद और देहरादून से भी रिकार्ड मंगाया जा रहा है। उसके मेरठ, बिजनौर व मुरादाबाद में तैनाती के समय का रिकार्ड भी जुटाया है। एसएसपी का कहना है कि मुकदमे में आरोप पत्र लगने के बाद बिजेंद्र को पेंशन भी नहीं मिलेगी। उसका राष्ट्रपति पुलिस पदक भी वापस हो सकता है।
इनका कहना है
इंस्पेक्टर का सीए दाखिल करने का समय पूरा हो चुका है। 24 घंटे में उन्होंने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई तो उनके घर पर नोटिस भेज दिया जाएगा। साथ ही गिरफ्तारी को भी पुलिस टीम लगा दी जाएगी।
- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।