मेरठ में घरेलू PNG के काटे गए 500 कनेक्शन, कई लोगों को भेजा रहा नोटिस; आखिर क्या है कारण?
मेरठ में गेल गैस लिमिटेड ने बिल न भरने वाले 500 उपभोक्ताओं के पीएनजी कनेक्शन काट दिए हैं। इन उपभोक्ताओं पर कुल 80 लाख रुपये बकाया था। कंपनी ने 7 करोड़ रुपये के अन्य बकायेदारों की सूची बनाकर उन्हें नोटिस भेजा है। समय पर बिल जमा न करने पर बाकी के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा।

प्रदीप द्विवेदी, मेरठ। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का उपयोग करके खाना बनाने के बाद बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर गेल गैस लिमिटेड ने सख्ती शुरू कर दी है। प्रथम चरण में 500 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। बाकी बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है।
गेल ने जिन 500 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं उन सभी को मिलाकर 80 लाख रुपये बकाया था। इनमें किसी पर 15 हजार तो किसी पर उससे अधिक बकाया है। गेल ने कुल सात करोड़ रुपये के अन्य बकायेदारों की भी सूची तैयार की है। उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।
बिल जमा न होने पर काटे जाएंगे कनेक्शन
यदि समय पर बिल न जमा हुआ तो बाकी बकायेदारों के भी कनेक्शन काटे जाएंगे। हालांकि जिनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं वे बकाया जमा करके फिर से आपूर्ति शुरू करा रहे हैं। शहर में 1280 वर्ग किमी पाइप लाइन से विभिन्न मोहल्लों में गैस आपूर्ति होती है।
गेल गैस लिमिटेड के मेरठ परिक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि कनेक्शन काटने का व्यापक अभियान जारी रहेगा। अब प्रत्येक महीने बकायेदारों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया चलती रहेगी।
लोक अदालत से भी निस्तारण नहीं करा रहे उपभोक्ता
जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल नहीं जमा किया है उनका प्रकरण लोक अदालत ले जाया जाता है। इसके बाद भी अधिकांश बकायेदार लोक अदालत में निस्तारण कराने के लिए भी नहीं जाते हैं। विवाद की स्थिति में उपभोक्ता को लाभ मिल सकता है फिर भी रुचि नहीं ले रहे हैं। इसलिए कई बार अवसर देने के बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।