Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Petrol Price Today: राहत की बात, नवंबर के पहले हफ्ते में स्‍थिर ही रहे पेट्रोल और डीजल के रेट

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 06:45 AM (IST)

    Petrol Price Today in Meerut कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच मेरठ में यह राहत की बात है कि पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। अभी पेट्रो उत्‍पादों के दामों परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही।

    Hero Image
    Petrol Diesel Rate Meerut मेरठ में सोमवार को भी पेट्रोल के दाम स्‍थिर ही रहे।

    मेरठ, जेएनएन। Petrol Diesel Rate Meerut बीच कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। यह राहत की बात है कि मेरठ में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को हल्की बढ़त देखने को मिली थी और यह 0.16 डॉलर या 0.17 डॉलर बढ़कर 94.83 डॉलर पर पहुंच गई है। यानी रविवार के बाद सोमवार को भी मेरठ और आसपास के जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूल ने बढ़ा दिए दूध के दाम

    बता दें कि सर्दियों की आहट के बीच नवंबर का महीना भी पेट्रोल और डीजल के दामों को राहतभरा ही है। वहीं सीएनजी के दामों में बीते कुछ बढ़ोतरी हुई थी। अक्‍टूबर माह में अमूल ने अपने दूध के दामों में दो रुपये प्रति किलो तक बढ़ोतरी की है।

    कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव

    वहीं इस बीच कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को हल्की बढ़त देखने को मिली थी और यह 0.16 डॉलर या 0.17 डॉलर बढ़कर 94.83 डॉलर पर पहुंच गई है। पिछले दिनों कच्चे तेल के उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस की ओर से उत्पादन में 20 लाख बैरल की कटौती करने के बाद कीमत में उछाल देखा गया था और यह 95 डॉलर के आस-पास बना हुआ है। वहीं, पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल की कीमत में तेल का असर भारत में देखने को नहीं मिला है और देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में ढुलाई की लागत के चलते पेट्रोल- डीजल की कीमत में मामूली अंतर जरूर देखने को मिलता है।

    राज्‍यों में दामों में अंतर

    हालांकि कुछ अन्‍य राज्‍यों के शहरों में दामों में अंतर जरूर आया है लेकिन मेरठ में पेट्रो उत्‍पादों के दामों में स्‍थिरता बरकरार है। बता दें कि बीते दिनों अमूल ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। इस बीच शहर में सीएनजी के दाम एक रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। अब सीएनजी 89 रुपये से बढ़कर 90 रुपये हो गई है।

    सोमवार को इस प्रकार रहे रेट

    7 नवंबर, सोमवार को पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.49 रुपये प्रति लीटर रहे। वेस्‍ट यूपी में करीब पांच महीने से पेट्रोल और डीजल के रेट स्‍थिर ही बने हुए है। पेट्रो उत्‍पादों के दामों अभी कोई बदलाव होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं।

    मेरठ में बढ़ चुके हैं दूध के दाम

    मेरठ में दो माह के अंतराल में दूसरी बार दूध के दाम बढ गए हैं। अमूल ने दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम में बढ़ा दिए हैं। 31 रुपये का अमूल का 500 मिलीलीटर का फुल क्रीम दूध का पैकेट अब 32 रुपये का हो गया है। वहीं 61 रुपये की एक लीटर का पैकेट 63 रुपये हो गया है। अमूल के बाद पराग ने भी 17 से अपने दाम बढ़ा दिए हैं। जनपद में अमूल के दूध की खपत 60 से 62 हजार लीटर प्रतिदिन है। जबकि पराग की 35 हजार लीटर के आसपास है। अमूल के वितरक ललित गुप्ता बढ़े हुए रेट प्रभावी हो गए हैं। टोंड मिल्क के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।