Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8th Pay Commission: क्या इन्हें नहीं मिलेगा आठवें वेतन आयोग का लाभ, कर्मचारियों-शिक्षकों ने क्यों घेरा कलेक्ट्रेट?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:37 PM (IST)

    सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन और शिक्षक महासंघ ने मेरठ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें 31 दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ देने की मांग की। साथ ही प्राथमिक विद्यालयों को बंद न करने की अपील की गई जिससे गरीब बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।

    Hero Image
    आठवें वेतन आयोग से न वंचित रहे कोई पेंशनर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। फाइनेंशियल बिल के विरोध में मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तथा शिक्षक महासंघ से जुड़े शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि 31 दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखे जाने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष सतीश चंद्र त्यागी के नेतृत्व में कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनर्स ने साथ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल एक्ट 2025 में पेंशनर्स को सुरक्षा दी जाए। केंद्रीय आठवें वेतन आयोग का गठन जल्द किया जाए।

    पेंशनरों की पेंशन राहत का शासनादेश कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मंहगाई भत्ते के शासनादेश के साथ ही जारी किया जाए। पेंशन के राशिकरण की कटौती को 15 वर्ष से घटाकर 10.वर्ष किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों को न तो किसी अन्य विद्यालय में मर्ज किया जाये और न किसी प्राथमिक विद्यालय को बंद किया जाए।

    सरकार का निर्णय गरीब बच्चों को शिक्षा पाने से वंचित करेगा। प्रदर्शन में शिवशंकर सिंह, नूरूल इस्लाम, सुल्तान मेंहदी, आनंद शर्मा, सोहनलाल कर्दम, योगेन्द्र पाल सिंह, बनी सिंह चौहान, मंजू सिंह, यशपाल सिंह, एस पी शर्मा, गजेन्द्र वर्मा, मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner