Meerut Passport Office: मेरठ में डेढ़ माह बाद पासपोर्ट आफिस में काम शुरू, सोमवार से होंगे 40 एप्वाइंटमेंट, इन बातों का रखें ध्यान
Passport Seva Kendra Meerut यह मेरठवासियों के लिए राहतभरी खबर है कि मेरठ का पासपोर्ट आखिरकार डेढ़ महीने के बाद शुरू हो गया है। दो डीएसएलआर कैमरे चोरी ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में डीएसएलआर (डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स) कैमरे चोरी होने के बाद डेढ़ माह से बंद पड़े पासपोर्ट आफिस का नए स्थान पर स्थानांतरण के साथ शुक्रवार से संचालन शुरू हो गया है। अब आवेदकों को गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। पासपोर्ट आफिस शुरू होने से आवेदकों में खुशी है। 10 मई को घटना होने के बाद पासपोर्ट आफिस को दोबारा शुरू करने में डेढ़ माह का समय लगा।

प्रमुखता के साथ छापा था समाचार
पासपोर्ट आफिस को कैंट स्थित प्रधान डाकघर परिसर में सीनियर पोस्टमास्टर के पुराने कार्यकक्ष में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले सुरक्षित और उपयुक्त स्थान का निर्णय लेते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इसका निरीक्षण किया था। आवेदकों की परेशानी को देखते हुए दैनिक जागरण ने पासपोर्ट आफिस के संचालन को लेकर लगातार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। शुक्रवार को पहले दिन पासपोर्ट आफिस में आवेदकों के दस एप्वाइंटमेंट लिए गए। पीओपीएसके का संचालन शुरू होते ही एप्वाइंटमेंट पाने वाले आवेदकों के अलावा कई लोग आवेदन संबंधी जानकारी के लिए भी पासपोर्ट आफिस पहुंचे। शुक्रवार को शेड्यूल किए गए 10 में से 4 एप्वाइंटमेंट के ही सिस्टम पर प्रोसेसिंग पूरी हो पाई। अन्य आवेदकों के कागजात पूर्ण नहीं मिले। सोमवार से एप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाकर 40 कर दी जाएगी। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पासपोर्ट आफिस के एप्वाइंटमेंट भी खोल दिए गए हैं। हाल में आवेदन करने वाले आवेदकों को जुलाई के प्रथम सप्ताह की एप्वाइंटमेंट मिल रही है।

प्रभारी समेत तीन कर्मचारियों की तैनाती
पासपोर्ट सेवा केंद्र पर स्टाफ में प्रभारी के अलावा दो सहायक तैनात किए गए हैं। शुक्रवार को गाजियाबाद से प्रभारी के रूप में रंजन कुमार भेजे गए। वहीं, सहायक के रूप में डाक कर्मचारी अक्षय तोमर व दीपक कुमार ने कार्य किया। सोमवार से पवन शर्मा पासपोर्ट प्रभारी की जिम्मेदारी देख सकते हैं। आफिस में दो वाटर कूलर, तीन कंप्यूटर सिस्टम, दो डीएसएलआर कैमरे, प्रिंटर, स्कैनर, लीजलाइन व सर्वर रूप की सभी व्यवस्था की गई है। आवेदकों के लिए वेटिंग रूम भी तैयार किया गया है।

ओरिजनल आधार के साथ ही पहुंचे पासपोर्ट आफिस
पासपोर्ट केंद्र प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि आवेदक अपने आधार कार्ड का फुल पेज प्रिंट आउट या यूआइडीएआइ द्वारा भेजे गए आधार कार्ड को ही पासपोर्ट आफिस में सत्यापन के लिए लेकर पहुंचे। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर लेमिनेशन से बनाए गए आधार कार्ड से सत्यापन प्रक्रिया पूरी नही होगी। ए काउंटर - पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में ए और बी काउंटर संचालित होते हैं। वेबसाइट पर आवेदन के बाद पासपोर्ट आवेदक को एप्वाइंटमेंट तिथि मिलती है। निर्धारित दिन और समय पर पासपोर्ट आफिस में आवेदक अपने कागजातों का सत्यापन कराता है।
.jpg)
यह है प्रक्रिया
पासपोर्ट आफिस में पूरी प्रक्रिया को प्रोसेस करने के लिए दो काउंटर बने होते हैं। सबसे पहले आवेदक ए काउंटर पर पहुंचता है। इसे प्रोसेसिंग जोन कहा जाता है। यहां पर आवेदक के सभी कागजात स्कैन किए जाते हैं। डीएसएलआर कैमरे से उसकी तस्वीर ली जाती है। इसके बाद दोनों हाथों की दस अंगुलियों की बायोमैट्रिक की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में अधिकतम दस से 15 मिनट लगती है। बी काउंटर - पासपोर्ट आफिस में बी काउंटर बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसे वेरीफिकेशन जोन यानि सत्यापन विभाग कहा जाता है। पासपोर्ट बनाने के लिए पूर्ण जिम्मेदारी बी काउंटर की होती है। इस काउंटर पर पासपोर्ट प्रभारी स्वयं बैठते हैं। ए काउंटर पर प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आवेदक बी काउंटर पर अपने सभी कागजात लेकर पहुंचता है। पासपोर्ट प्रभारी आवेदक के पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ समेत सभी दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित करता है। इसमें यदि उसे कुछ भी संशय या कमी पाई जाती है तो आवेदक को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। आवेदक के सभी डाक्यूमेंट सत्यापन की जिम्मेदारी इसी काउंटर की होती है।
फर्जी वेबसाइट से बचें, आवेदन करते समय बरतें सावधानी
पासपोर्ट केंद्र प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि पासपोर्ट आवेदन करते समय अधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर ही आवेदन करें। इसके अलावा मिलती-जुलती वेबसाइट से सावधान रहें। सामान्य आवेदन के लिए 1500 रुपये और 15 वर्ष से कम आयु के लिए 1000 रुपये फीस जमा होती है।
एक साल में री-शेड्यूल हो सकते हैं तीन एप्वाइंटमेंट
पासपोर्ट शुल्क जमा करने के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक साल के भीतर अधिकतम तीन एप्वाइंटमेंट मिल सकते हैं। यदि तीनों एप्वाइंटमेंट पर किसी भी कारण से आवेदक नहीं पहुंचते हैं तो फीस दोबारा देनी पड़ती है।
सम्राट पैलेस की अंकिता सिंह को मिला पहला एप्वाइंटमेंट
शुक्रवार को सबसे पहला एप्वाइंटमेंट सम्राट पैलेस निवासी अंकिता सिंह को मिला। वह कागजात लेकर सुबह 10 बजे पासपोर्ट आफिस पहुंची और दोनों काउंटर पर प्रक्रिया को पूरा कराया। इसके बाद जागृति विहार निवासी रजत शर्मा दूसरे एप्वाइंटमेंट के रूप में पहुंचे। लेकिन उनके कागजातों में नाम मिलान की कमी पाई गई। इसके सिस्टम पर प्रोसेस नहीं हो सका। गढ़ रोड निवासी नाथू राम शर्मा, ढडरा निवासी प्रिंस कश्यप व शताब्दीनगर से हर्षित राघव अपने एप्वाइंटमेंट के निर्धारित समय पर पहुंचे। इसके अलावा कैंट निवासी एबी खत्री समेत कई लोगों ने आफिस पहुंचकर पासपोर्ट आवेदन संबंधी जानकारी ली। शुक्रवार को केवल चार आवेदकों के कागजात ही प्रोसेस हुए। अन्य में ओब्जेक्शन पाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।