मेरठ में अंतरराज्यीय नशा तस्कर गैंगस्टर यशपाल चौक को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम
मेरठ में एसटीएफ नोएडा ने रोहटा रोड से 50 हजार के इनामी अंतरराज्यीय नशा तस्कर यशपाल चौक को गिरफ्तार किया। वह दो साल पहले ओडिशा से गांजा तस्करी करते हुए बांदा के बबेरू में पकड़ा गया था और जमानत पर छूटने के बाद वांछित था। पूछताछ में उसने रिंकू राठी के साथ मिलकर तस्करी करने की बात कबूली। पुलिस ने उसे बांदा पुलिस को सौंप दिया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बांदा के बबेरू से गैंगस्टर में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी और अंतरराज्यीय नशा तस्कर यशपाल चौक को एसटीएफ नोएडा की टीम ने रोहटा रोड से गिरफ्तार कर लिया। दो साल पहले ओडिशा से गांजा की खेप लेकर वेस्ट यूपी ओर एनसीआर में खपाने के लिए लाते समय बबेरू में पकड़ा गया था।
पांच माह बाद जमानत पर जेल से छूटने के बाद यशपाल पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ। उसके बाद से वांछित चल रहा था। तभी से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम यशपाल की तलाश कर रही थी।
एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने नशा तस्कर यशपाल चौक काे रोहटा रोड से गिरफ्तार कर बांदा पुलिस को सौंप दिया। कंकरखेड़ा के नगलातांशी निवासी यशपाल सिंह चौकी ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि ट्रक पर क्लीनर का काम कर परिवार चला रहा था। उसके बाद ट्रक पर ड्राविंग शुरू की और बैंक से लोन लेकर एक डीसीएम खरीद लिया।
डीसीएम की किश्त नहीं चुका पा रहा था। इसी दौरान यशपाल की मुलाकात अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले रिंकू राठी निवासी सैदपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद से हुई। मोटी रकम कमाने का लालच देकर रिंकू राठी ने यशपाल को अपने साथ ले लिया।
यशपाल सिंह ने बताया कि रिकू राठी, बिल्लू उर्फ बीर सिंह निवासी सैदपुर भोजपुर और मनीष निवासी डालयान ग्राम डिग्गल थाना दुजाना जनपद झज्जर, हरियाणा के साथ मिलकर हरियाणा, पंजाब से शराब भरकर बिहार और गुजरात में सप्लाई देने लगे।
वहां से लौटते समय डीसीएम में ओडिशा से सामान के अंदर गांजा छिपाकर लाने लगे। इसी सप्लाई हरियाणा, वेस्ट यूपी और एनसीआर में दी जाने लगी। वर्ष 2023 में यशपाल सिंह साथी बिल्लू उर्फ बीर सिंह के साथ ओडिशा से डीसीएम में स्क्रैप के बीच गत्ते के पैकेट में छिपाकर गांजा ला रहे थे।
यह गांजा ओडिशा से मनीष ने दिया। बांदा के बबेरू में पुलिस ने चेकिंग करते समय गांजे के पैकेट से भरी डीसीएम को पकड़ लिया। यशपाल ओर बिल्लू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एनडीपीएस एक्ट में दोनों को जेल भेज दिया। उसके बाद पांच माह बाद जमानत पर छूटकर यशपाल मेरठ में अपने घर पर रहने लगा।
बबेरू पुलिस ने नशे की तस्करी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया। इस मुकदमे में यशपाल चौक वांछित चल रहा था। बबेरू पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
तब से एसटीएफ की टीम यशपाल चौक की तलाश कर रही थी। एसटीएफ को सूचना मिली कि यशपाल छिपकर रोहटा रोड स्थित कालोनी में रहता है। एसटीएफ की टीम ने उसकी घेराबंदी की। रोहटा रोड पर जेपी अस्पताल के समीप यशपाल चौक को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद बांदा के बबेरू पुलिस को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।