मेरठ में सुबह जिम के अंदर दो पक्षों में विवाद, रात को युवक की चाकू मारकर हत्या; आरोपी फरार
मेरठ के दौराला रोड पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई आरोपी फरार है। शनिवार को जिम में विवाद के बाद विसर्जन यात्रा में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। शेखर नामक युवक ने बाबी गौतम के सीने में चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि घटना का गणपति विसर्जन से कोई संबंध नहीं है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कस्बे से दौराला रोड पर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। शनिवार को दोपहर दोनों का जिम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
विसर्जन यात्रा के दौरान एक दूसरे को देखते ही दोनों पक्षों के लोग मारपीट करने लगे थे। पुलिस का कहना है कि इस घटना का गणपति विसर्जन यात्रा से कोई संबंध नहीं हैं।
शनिवार को कस्बे से दौराला पुल तक गणपति विसर्जन यात्रा शुरू हुई। उक्त यात्रा में सरधना कस्बे का रहने वाला बाबी गौतम और बेगमाबाद निवासी शेखर कुमार साथियों के संग मौजूद थे। बाबी कस्बे में कपड़े के शोरूम पर नौकरी करता था।
सरधना में दौराला रोड पर बाबी गौतम और शेखर कुमार ने एक दूसरे को देखकर मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते शेखर ने बाबी गौतम के सीने में चाकू मार दिया। घायल अवस्था में बाबी गौतम को उठाकर पुलिस मेडिकल कालेज के लिए लेकर आ गई।
बताया जाता है कि उपचार के दौरान बाबी गौतम ने दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि शनिवार की दोपहर को बाबी और शेखर में जिम के अंदर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई थी।
गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान दोनों एक रेस्टोरेंट के समीप मारपीट कर रहे थे। उसी के चलते बाबी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना का गणपति विसर्जन से कोई मतलब नहीं है। पुलिस की टीम हत्यारोपित शेखर की तलाश कर रही है।
गणपति विसर्जन यात्रा बदस्तूर जारी है। यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। उधर, घटना के बाद एसपी देहात डा. राकेश मिश्रा और सीओ आशुतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। दोनों ही अफसरों ने घटना की जानकारी ली है। एसपी देहात का कहना है कि हत्या की वजह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।