UP Accident: मेरठ के पल्लवपुरम में जिम जा रहे दो युवकों को कार से कुचला, एक की हालत गंभीर
पल्लवपुरम में जिम जा रहे दो युवकों पर कार से हमला किया गया जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉ. अभिषेक पाठक ने आरोप लगाया कि कार्तिक वर्मा और उसके दोस्तों ने उनके बेटे अंशुमन को जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। पल्लवपुरम फेज-वन में डीएच मार्केट के पास जिम में जा रहे दो युवकों को कार से कुचलने का प्रयास किया गया। जिसमें 12वीं के छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को फ्यूचर प्लस हास्पिटल में भर्ती कराया, जबकि दूसरा घायल युवक का उपचार के बाद उसे घर भेज दिया।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की शीलकुंज कालोनी 2047 निवासी डा. अभिषेक पाठक ने बताया कि वह साइकोलोजिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि 19 वर्षीय उनका बेटा अंशुमन पाठक डीएमए में 12वीं का छात्र है। शनिवार को अंशुमन पाठक अपने दोस्त शीलकुंज निवासी राघव के साथ स्कूटी पर सवार होकर पल्लवपुरम फेज-वन स्थित डीएच मार्केट के पास जिम में जा रहा था।
दोनों युवक शीलकुंज कालोनी के पल्लवपुरम फेज-वन की ओर खुलने वाले गेट से निकले थे। कहा कि विजडम ग्लोबल स्कूल के पास पहुंचे ही थे, तभी स्कोर्पियो सवार एक युवक ने अंशुमन पर फायर किया, जिसमें वह बच गया। उसके बाद एक सफेद रंग की एक कार आई, जिसने अंशुमन की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंशुमन और राघव सड़क पर गिर गए।
राघव सड़क पर गिरने से चोटिल हुआ। डा. अभिषेक पाठक का आरोप है कि कार चालक ने उनके बेटे पर कई बार कार से टक्कर मारी और कुचलने का प्रयास किया। जिसमें अंशुमन को गंभीर चोटें आईं। शोर शराबे के बीच आरोपित भाग गए।
राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल अंशुमन पाठक को पल्लवपुरम फेज-दो स्थित फ्यूचर प्लस हास्पिटल में भर्ती कराया। डा. अभिषेक पाठक का कहना है कि उनके बेटे को कार से कुचलने का प्रयास करने वाले युवकों में एक युवक दून हाईवे स्थित ली गार्डन कालोनी का निवासी कार्तिक वर्मा और उसके दोस्त हैं।
हास्पिटल से मीमो थाने पहुंचा तो पुलिस को जानकारी हो सकी। पुलिस हास्पिटल पहुंची और जानकारी कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
कुचलने का प्रयास नहीं, गिरने से घायल हुआ अंशुमन, दोनों पक्षों में पुराना है विवाद
पल्लवपुरम थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आठ अगस्त को ली गार्डन निवासी कुलदीप वर्मा ने केस दर्ज कराया था। जिसमें कुलदीप वर्मा ने कहा कि उनका बेटा कार्तिक वर्मा को अंशुमन पाठक ने शीलकुंज के पास बुलाया था।
जहां अंशुमन ने अपने दोस्तों संग कार्तिक पर हमला कर घायल किया था। गाड़ी और मोबाइल तोड़े थे। इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रथम द़ृष्टया अंशुमन के साथ हुआ मामला स्कूटी से गिरने का है।
पुराने विवाद से इसे जोड़ा गया है, ताकि कार्तिक पक्ष पर केस दर्ज हो सके। शनिवार को हुए पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों बयान दर्ज के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।