Meerut News: जुमे की नमाज पढ़कर घर जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में
मेरठ के हुमायूं नगर में नमाज पढ़कर लौट रहे शावेज पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। गाली-गलौज के बाद धारदार हथियार से हमला किया गया। शोर सुनकर पहुंचे शावेज के भाई और हमलावरों के बीच मारपीट और पथराव हुआ। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर के हुमायूं नगर में जुमे की नमाज पढ़कर घर जा रहे युवक पर चार युवकों ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। पुलिस ने घायल को एमसीसी अस्पताल में भर्ती कराते हुए दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है।
हुमायूं नगर निवासी शावेज पुत्र सईद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में वह जुमे की नमाज पढ़कर अपने घर जा रहा था। जब वह घर के पास पहुंचा तो इकबाल नगर निवासी आतिफ, जुबैर, जाहिद और अयान ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त चारों ने उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर घायल का भाई साजिद अपने स्वजन के साथ मौके पर पहुंचा।
जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साजिद, जुबैर, आतिफ और जाहिद को हिरासत में ले लिया। इसके बाद घायल को हापुड़ रोड स्थित एमसीसी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।