Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: युवक ने अपने सीने से सटाकर मारी गोली, मौके पर मौत; दो बार पहले भी कर चुका था सुसाइड का प्रयास

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:55 PM (IST)

    मेरठ के दौराला में एक युवक ने अपने सीने में तमंचा सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दौराला के मामूरी गांव में युवक ने खुद के सीने में तमंचा सटाकर फायर कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घर में जहां युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की, वहीं पास में उसकी मां और छोटा भाई भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव मोर्चरी पहुंचा दिया। युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूर्व में भी युवक दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। 

    यह है पूरा मामला

    दौराला थाना क्षेत्र में मामूरी गांव निवासी करीब 22 वर्षीय अतुल पुत्र नवाब सिंह ड्राइवर की नौकरी करता था। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में भी अतुल ने जहरीला पदार्थ खाया था, जिसका दो दिन तक नर्सिंग होम में उपचार हुआ था। 

    पिछले दिनों ही अतुल काली नदी की ग्रिल पर लटक गया था। मगर, वह ऐसा क्यों का रहा था, इसके बारे में परिजनों को भी नहीं पता था। 

    इंस्पेक्टर ने बताया कि  गांव में ही रविवार रात को शादी समारोह था। देर रात करीब तीन बजे अतुल अपने घर में पहली मंजिल के बरामदे में पहुंचा। अतुल के पिता नबाव सिंह नीचे सो रहे थे, जबकि ऊपर बरामदे में अतुल की मां सोनी और भाई छोटा निखिल सो रहा था। 

    सीने में सटाकर ट्रिगर दबा दिया

    अतुल के पहुंचने पर मां और भाई जाग गए। मां उससे बात कर रही थी। मगर, अतुल कोई जबाव नहीं दे रहा था। इसी बीच अतुल ने जेब से तमंचा निकाला और अपने सीने में सटाकर ट्रिगर दबा दिया। गोली चलते ही अतुल मौके पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। 

    मांस के लौथड़े और खून बहने लगा। मां और भाई की चीख पुकार सुन पिता और पड़ोसी भी नींद से जागकर मौके पर दौड़े। बेटे के शव को देख मां भी बेसुध हो गई, जिसे अन्य महिलाओं ने संभाला। 

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मौके से तमंचा बरामद कर शव मोर्चरी पहुंचा दिया। पुलिस ने उसकी मां और भाई के भी बयान दर्ज किए। 

    इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है। उसने आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर, पुलिस अपनी ओर से तमंचे का केस दर्ज करेगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner