मेरठ में हो गया बड़ा खेला, धोखाधड़ी से प्लाट का कराया बैनामा; रकम मांगने पर दी हत्या की धमकी
मेरठ के लिसाड़ी गेट की एक महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने धोखे से उसके प्लाट का बैनामा करा लिया। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने प्लाट की रकम सात लाख रुपये भी नहीं दी और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी एक महिला ने चार लोगों पर धोखाधड़ी से प्लाट का बैनामा कराने का आरोप लगाया है। आरोप कि प्लाट की रकम मांगने पर आरोपित हत्या की धमकी दें रहे है। पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
श्यामनगर निवासी नुसरत पत्नी सईद ने बताया कि एक फरवरी 2024 को उन्होंने इंचौली में एक 100 वर्ग का प्लाट खरीदा था। दो महीने पहले ईरा गार्डन निवासी एक प्रोपर्टी डीलर उनके पास आया और इंचौली वाला प्लाट खरीदने की बात कही।
साथ ही कहा कि वह उन्हें लिसाड़ी गांव में भी प्लाट दिला देगा। प्रोपर्टी डीलर की बात कर विश्वास करके उन्होंने हामी भर दी। इसके बाद आरोपित ने उन्हें अपने तीन साथियों से मिलवाया।
गत छह जून को प्रोपर्टी डीलर ने उन्हें कचहरी में बुलाया और दोनों प्लाट का बैनामा कराने की बात कही। आरोप है कि आरोपित ने उनके प्लाट का बैनामा अपने नाम करा लिया और दूसरे प्लाट का बैनामा अगले दिन कराने को कहा।
साथ ही कहा कि उनकी बाकी रकम भी अगले दिन ही दे देगें। आरोप है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी आरोपित ने ना तो उन्हें प्लाट दिलाया और ना ही उनकी सात लाख रुपये की रकम वापस दी। अब वह हत्या कराने की धमकी दें रहे है। जनसुनवाई कर रहे दारोगा ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।