UP Govt Hospitals: पुरुष शौचालय में जाने को मजबूर महिलाएं, तीसरी बिल्डिंग के मरीज ग्राउंड फ्लोर से भर रहे पानी
मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी की किल्लत से मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हुई। ग्राउंड फ्लोर से पानी भरने और महिला शौचालयों में पानी न होने से दिक्कतें बढ़ीं। नलकूपों की मरम्मत का काम जारी रहा जिससे जलापूर्ति बाधित रही। अस्पताल प्रशासन ने नलकूपों को ठीक करने और जलापूर्ति सामान्य होने का दावा किया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मेडिकल कालेज के अस्पताल की दूसरी-तीसरी बिल्डिंग के मरीज एवं तीमारदार ग्राउंड फ्लोर से पानी भर रहे हैं। महिलाएं पुरुषों के शौचालय में जाने को मजबूर हैं। नलकूप को मैकेनिक ठीक कर रहे हैं।
मंगलवार को मेडिकल कालेज के अस्पताल का कुछ ऐसा ही हाल रहा। हालांकि ओटी में पानी की किल्लत नहीं रही। जिस कारण सामान्य दिनों की तरह ही आपरेशन हुए। सोमवार को खराब हुए नलकूपों को ठीक होने का दावा किया गया था।
मेडिकल कालेज परिसर में कुल सात नलकूप हैं। जिनसे कालेज, हास्टल, अस्पताल, इमरजेंसी और सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में जलापूर्ति होती है। सोमवार की तड़के पांच बजे तीन नलकूपों की मोटर में खराबी आ गई थी। जिस कारण सभी स्थानों की जलापूर्ति बंद हो गई थी।
मंगलवार को मैकेनिक ने चेकिंग की तो पता चला कि पुराने पोस्टमार्टम हाउस के समीप लगे नलकूप में फाल्ट आने के कारण नलकूप खराब हुए थे। मंगलवार की दोपहर तक दो नलकूपों को ठीक कर लिया गया था, लेकिन स्टेडियम के पास वाले नलकूप को ठीक नहीं किया गया था।
इस नलकूप को मैकेनिक पूरे दिन ठीक करते रहे। जिस कारण मरीज और तीमारदारों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। शाम तक इस नलकूप को भी ठीक करने का दावा किया गया है। जिसके बाद पानी की आपूर्ति ठीक से हो सकी।
महिला शौचालयों में नहीं आया पूरे दिन पानी
अस्पताल में बने महिला शौचालयों में पूरे दिन पानी नहीं आया। जिस कारण महिलाओं को पुरुषों के शौचालय में जाना पड़ा। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. धीरज राज बालियान का दावा है कि हर शौचालय में पानी मंगलवार की सुबह ही आ गया था। पुरुषों के शौचालय में महिलाएं जा रही है तो यह व्यवस्था उन्होंने खुद ही बिगाड़ रखी है।
एसी खराब होने से भी परेशान मरीज
आयुष्मान वार्ड में एसी तो लगा हुआ है, लेकिन वह पिछले काफी समय से नहीं चल रहा है। जबकि यहां पर भर्ती मरीज और तीमारदार अधिक गर्मी होने के कारण परेशान है। तीमारदारों ने बताया कि इस वार्ड में गर्मी के कारण हालात खराब हो जाती है।
मेडिकल कालेज के अस्पताल के सभी नलकूपों को ठीक कर लिया गया था। मंगलवार को पानी की कोई किल्लत नहीं हुई है। महिला और पुरुषों के शौचालय में पानी आ रहा है। ओटी में आपरेशन भी सामान्य दिनों की तरह ही हुए है। -डा. धीरज राज बालियान, प्रमुख अधीक्षक सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।