Meerut Accident: गढ़ रोड पर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
मेरठ के गढ़ रोड पर सीएनजी पंप के पास एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो युवक घायल हो गए। घायल युवक एक एसी सर्विस सेंटर में काम करते हैं और सिसौली गाँव से लौट रहे थे। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। गढ़ रोड पर सीएनजी पंप के सामने पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपितचालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कैंटर को कब्जे में ले लिया।
इंचौली के गांव फिटकरी निवासी पवन सैनी और फलावदा के गांव बातनौर निवासी मोहित गढ़ रोड स्थित भोपाल विहार कालोनी में एसी के सर्विस सेंटर पर काम करते हैं। मंगलवार को दोनों बाइक से गांव सिसौली में एसी की सर्विस करने पहुंचे थे।
वहां से वापस आते समय जब वह सीएनजी पंप के सामने पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोहित व पवन घायल हो गए। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि घायलों काे आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंटर को कब्जे में ले लिया है। चालक का पता लगाकर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।