UP Land Encroachment: मोदीपुरम में एंटी करप्शन थाने की जमीन पर प्लॉट बेचने के दोनों आरोपी की हुई पेशी, भेजे गए जेल
मोदीपुरम में एंटी करप्शन थाने की जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिल्डरों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर थाने की करीब 20 करोड़ रुपये की जमीन बेच दी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। पल्लवपुरम की एंटी करप्शन थाने की करीब बीस करोड़ रुपये कीमती भूमि पर कब्जा कर उसमें प्लाट बेचने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इंसपेक्टर पल्लवपुरम रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पल्लवपुरम में एंटी करप्शन का थाने का निर्माण होना शासन से प्रस्तावित था। जिसके लिए भूमि भी आवंटित की गई। मगर, बिल्डर आशीष गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अजय व अंशु ने भूमि पर कब्जा कर अपनी कालोनी में काटे गए प्लाटों के साथ थाने की जमीन भी बेच दी।
बेची गई थाने की जमीन करीब 20 करोड़ रुपये कीमत की बताई गई है। लेखपाल हरवीर ने जमीन की पैमाइश की तो इस प्रकरण का राजफाश हो सका। जिसके बाद बिल्डरों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया था, आरोप था कि बिल्डरों ने मधुर एंक्लेव की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार कर थाने की भूमि को बेचा था।
बुधवार को ही पल्लवपुरम पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर दबथुवा निवासी अजय और बिजनौर निवासी अंशु को धर दबोचा था, जिनसे पूछताछ की। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार को दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम अभी फरार अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।