मेरठ में दो बहनें समेत तीन लड़कियां लापता, स्वजन ने लगाया अपहरण का आरोप
मेरठ के दौराला से दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियां लापता हो गई हैं जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज में लड़कियां रेलवे स्टेशन की ओर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। पुलिस चारों संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दौराला से शाम को दो बहनें समेत तीन लड़कियां लापता हो गईं है। परिवार के लोगों ने अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि गांव के चार युवक उनका अपहरण करके ले गए हैं।
पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में तीनों एक साथ दौराला रेलवे स्टेशन की तरफ जाती दिखाई दे रही हैं। सीओ के नेतृत्व में टीम लगाकर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गांव निवासी चार युवकों विकास, मनोज, गोलू और अमरदीप के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
सरूरपुर के करनावल निवासी हरवीर दौराला के दौलतराम कालोनी में किराए पर रहता हैं। हरवीर की 20 वर्षीय बेटी पड़ोस में किराये पर रहने वाले बिहार निवासी रामभरोसे की दो नाबालिग बेटियों के साथ लापता हो गई। शाम को परिवार के लोगों ने दौराला थाने पहुंचकर जानकारी दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ प्रकाश चंद अग्रवाल गांव में पहुंचे और परिवार वालों से जानकारी ली। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। दौराला सीओ ने बताया कि तीनों लड़कियां पैदल दौराला रेलवे स्टेशन की तरफ जाती दिख रही हैं।
उसके आगे की फुटेज नहीं मिली है। दो बहनों का भाई दिल्ली में रहता है। उससे भी संपर्क किया है। रात करीब 11 बजे तक वहां भी नहीं पहुंचीं। पुलिस मान रही है कि तीनों ट्रेन से गई हैं।
सीओ ने बताया कि चार दिन पहले लड़कियों की मां ने उनका मोबाइल तोड़ दिया था और डांट भी लगाई थी। इसके बाद से वे मोबाइल का प्रयोग भी नहीं कर रही थी। पुलिस उनके मोबाइल की काल डिटेल निकाल रही है। 15 दिन पहले भी एक बहन घर छोड़कर भाई के पास दिल्ली चली गई थी। पुलिस की टीम उक्त युवकों की लोकेशन की जानकारी भी जुटा रही है।
तीन लड़कियों में एक बालिग जबकि दो नाबालिग हैं। पुलिस की तीन टीमें लगा दी हैं। फुटेज में तीनों एक साथ दौराला रेलवे स्टेशन की तरफ जाती दिख रही हैं। देखा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर किसी ने उन्हें बुलाया तो नहीं है। चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें लड़कियों को तलाश रही हैं।
-आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।